Places to visit near Manali: सोलांग घाटी से लेकर कुल्लू तक, मनाली के आसपास घूमने की ये हैं खूबसूरत जगहें
Places to visit near Manali: मनाली के आसपास घूमने की जगहों में सोलंग वैली, हम्प्टा पास, कुल्लू, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, रोहतांग पास, पार्वती वैली, कसोल समेत कई जगह हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

Places to visit near Manali
Best Places to visit near Manali: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में घूमने की बढ़िया जगहों में मनाली (Manali) का नाम टॉप-3 में आता है। देश समेत विदेशों से भी हर साल काफी संख्या में टूरिस्ट (Tourist) मनाली में घूमने के लिएआते हैं। अगर आप भी मनाली आएं तो इसके आसपास भी घूमने की कई सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से घूमने जा सकते हैं। मनाली के आसपास घूमने की जगहों में सोलंग वैली, हम्प्टा पास, कुल्लू, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, रोहतांग पास, पार्वती वैली, कसोल समेत कई जगह हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको मनाली के आसपास घूमने की कई जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
कुल्लू (Kullu)
मनाली के पास घूमने की बढ़िया जगह में सबसे पहला नाम कुल्लू का आता है। कुल्लू में आपको ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी अलग-अलग गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलता है। कुल्लू अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ पर्यटकों को लुभाता है। मनाली से कुल्लू की दूरी महज 42 किलोमीटर है। अगर आप दिल्ली से आते हैं तो रास्ते में पहले कुल्लू आएगा और फिर उसके बाद मनाली।
संबंधित खबरें
भुंतर (Bhuntar)
कुल्लू जिले का एक शहर भुंतर मनाली के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आप भुंतर में कुछ जगहों पर ट्रेकिंग और कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं या फिर पार्क या मंदिर के भ्रमण का आनंद ले सकते हैं। मनाली से भुंतर की दूरी महज 50 किलोमीटर है।
मंडी (Mandi)
अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाने वाला मंडी मनाली के पास एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है। मंडी ट्रेकिंग और बाइकिंग यात्राओं के लिए जाना जाता है। यहां कई रिसॉर्ट और रेस्तरां में आप अपने करीबी लोगों के साथ आराम से समय बिता सकते हैं। मनाली से मंडी की दूरी 107 किलोमीटर है।
सोलांग घाटी (Solang Valley)
मनाली के पास घूमने के लिए सोलांग घाटी बढ़िया टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। हिमालय की गोद में बसी सोलांग घाटी बर्फ से ढकी ऊंची चोटियों से घिरी हुई है। सर्दियों में सोलांग घाटी सफेद बर्फ से ढक जाती है। यहां आकर आप हरी-भरी घाटी के बीच कैम्पिंग करने के साथ साहसिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। ये समुद्र तल से लगभग 8400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। मनाली से सोलांग घाटी की दूरी 13 किलोमीटर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited