Places to visit near Nainital: भीमताल से लेकर अल्मोड़ा तक, नैनीताल के आसपास घूमने की ये हैं शानदार जगहें; जानें पूरी डिटेल

Places to visit near Nainital: भीमताल, नौकुचियाताल, रामगढ़, सातताल, मुक्तेश्वर, रानीखेत, कॉर्बेट नेशनल पार्क, बिनसर, कौसानी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत ये जगहें नैनीताल के आसपास घूमने के लिए हैं।

Places to visit near Nainital

Best Places to visit near Nainital: देशभर से घूमने के लिए लाखों लोग हर साल नैनीताल (Nainital)आते हैं। अगर आप वीकेंड (Weekend) या फिर छुट्टियों (Holidays) में नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो नैनीताल के आसपास भी घूमने के लिए काफी जगहें हैं। भीमताल, नौकुचियाताल, रामगढ़, सातताल, मुक्तेश्वर, रानीखेत, कॉर्बेट नेशनल पार्क, बिनसर, कौसानी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ समेत ये जगहें नैनीताल के आसपास घूमने के लिए हैं। ऐसे में आज हम आपको नैनीताल के आसपास घूमने की कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं।

भीमताल (Bhimtal)

भीमताल उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। ये नैनीताल के पास है। देवदार, ओक और झाड़ियों के घने जंगल इस सुंदर हिल स्टेशन को बांधे हुए हैं। भीमताल में कई लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण हैं, जो इसे हर पर्यटक के लिए एक जरूरी जगह बनाते हैं। भीमताल झील यहां का फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जो अपनी सुरम्य सुंदरता से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। भीमताल घूमने के लिए सबसे बढ़िया समय मार्च से जून और सितंबर से दिसंबर महीने के बीच है। नैनीताल से भीमताल की दूरी महज 24 किलोमीटर है।
End of Article
दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें

Follow Us:
End Of Feed