Places to visit near Srinagar: सोनमर्ग से लेकर गुलमर्ग तक, श्रीनगर के आसपास घूमने की ये हैं शानदार जगहें
Places to visit near Srinagar: श्रीनगर के पास घूमने के लिए काफी सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से घूम सकते हैं और ये जगहें 50-100 किलोमीटर के बीच ही हैं। श्रीनगर के पास घूमने वाली जगहों में बेताब घाटी, सोनमर्ग, गुलमर्ग, दूधपथरी समेत कई जगहें हैं।
Places to visit near Srinagar
Best Places to visit near Srinagar: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) का श्रीनगर (Srinagar) शहर अपने आप में ही एक बेहद सुंदर जगह है। अगर कभी आप श्रीनगर घूमने आएं तो श्रीनगर के साथ-साथ उसके आसपास भी घूमें। दरअसल श्रीनगर के पास घूमने के लिए काफी सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से घूम सकते हैं और ये जगहें 50-100 किलोमीटर के बीच ही हैं। श्रीनगर के पास घूमने वाली जगहों में बेताब घाटी, सोनमर्ग, गुलमर्ग, दूधपथरी समेत कई जगहें हैं। ऐसे में आज हम आपको श्रीनगर के आसपास घूमने की कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं।
बेताब घाटी (Betab Valley)
श्रीनगर के पास घूमने के लिए बढ़िया जगहों में से एक है बेताब घाटी। बेताब घाटी पहलगाम से अमरनाथ जाने वाली सड़क पर स्थित है। दरअसल इस जगह का नाम सनी देओल की फिल्म 'बेताब' से लिया गया है, जिसे यहां शूट किया गया था। अगर आप श्रीनगर घूमने आएं तो उसके आसपास घूमने के लिए ये एक बढ़िया जगह है। श्रीनगर से बेताब घाटी की दूरी 98 किलोमीटर है और आने में आपको करीब 3 घंटे का समय लगेगा।
सोनमर्ग (Sonmarg)
सोनमर्ग श्रीनगर के पास घूमने वाली अच्छी जगहों में से एक है। सोनमर्ग समुद्र तल से 9,200 फीट की ऊंचाई पर है। सोनमर्ग का जबरदस्त भूगोल प्रकृति प्रेमियों को रोमांचित कर देगा। सोनमर्ग से आप आसानी से बालटाल भी पहुंच सकते हैं। श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी 80 किलोमीटर है।
गुलमर्ग (Gulmarg)
गुलमर्ग श्रीनगर के पास घूमने के लिए सबसे ठंडे स्थानों में से एक है और ये स्की खेलों के लिए फेमस है। यहां ब्रिटिश काल का सेंट मैरी चर्च कुछ ऐसा है, जिसे आपको यहां आकर जरूर देखना चाहिए। साथ ही यहां ब्रिटिश आकर्षण का एक और अवशेष गुलमर्ग गोल्फ कोर्स है, जो दुनिया में सबसे ऊंचा ग्रीन कोर्स होने का गौरव रखता है। श्रीनगर से गुलमर्ग की दूरी 51 किलोमीटर है।
दूधपथरी (Doodhpathri)
श्रीनगर के पास घूमने के लिए और शानदार जगहों में से एक दूधपथरी। समुद्र तल से 9,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दूधपथरी एक छोटा हिल स्टेशन है। यहां चीड़ और देवदार के पेड़ पहाड़ियों को ढंक लेते हैं और गर्मियों के दौरान घाटी बटर कप और भूल-मी-नॉट जैसे फूलों से भर जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited