Romantic Shayari: अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक शायरी, रिश्ते में घोलें प्यार की मिठास
Best Romantic Shayari: शायरी दिल में छुपे भावों को व्यक्त करने का सबसे बेहतर माध्यम है। अगर आपके दिल में किसी के लिए मोहब्बत है तो आप शायरी की मदद से दिल की बात बयां कर सकते हैं।
Best Romantic Shayari: शायरी दिल में छुपे भावों को व्यक्त करने का सबसे बेहतर माध्यम है। लोग मोहब्बत का इजहार करने के लिए शायरी का सहारा लेते हैं। दुनिया में कई मशहूर शायर हुए हैं और लगभग सभी ने मोहब्बत पर खूब लिखा है। तमाम शायरों ने रोमांटिक शायरी कही हैं। अगर आपके दिल में किसी के लिए मोहब्बत है तो आप शायरी की मदद से दिल की बात बयां कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको कुछ प्यार भरी शायरी बता रहे हैं जिन्हें अपने पार्टनर को भेजकर आप रिश्ते में प्यार की मिठास घोल सकते हैं।
Best Romantic Shayari Pyaar Ki Shayari
आज खुदा ने मुझसे कहा,
भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नही देते।
तुम लाख छुपाओ सीने में
एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,
आवाज़ यहाँ तक आई हैं।
साड़ी के पल्लू को कमर में
यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…
दिल हमारा लचक जाता हैं।
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत
जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं
इसे चूमने को।
उदास नही होना क्योंकि मैं साथ हूँ तेरे
सामने न सही पर आसपास हूँ तेरे
पलके बंद करके जब भी दिल में देखोगी,
मैं हरपल तुम्हारे साथ हूँ।
न कभी बदले लम्हा
न कभी बदले ख्वाइश हमारी
हमदोनों कुछ ऐसे ही रहे एक-दूसरे के,
जैसे की मैं चाहत और तुम ज़िंदगी हमारी।
न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने,
सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited