Romantic Shayari: अपने पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक शायरी, रिश्ते में घोलें प्यार की मिठास

Best Romantic Shayari: शायरी दिल में छुपे भावों को व्यक्त करने का सबसे बेहतर माध्यम है। अगर आपके दिल में किसी के लिए मोहब्बत है तो आप शायरी की मदद से दिल की बात बयां कर सकते हैं।

Best Romantic Shayari: शायरी दिल में छुपे भावों को व्यक्त करने का सबसे बेहतर माध्यम है। लोग मोहब्बत का इजहार करने के लिए शायरी का सहारा लेते हैं। दुनिया में कई मशहूर शायर हुए हैं और लगभग सभी ने मोहब्बत पर खूब लिखा है। तमाम शायरों ने रोमांटिक शायरी कही हैं। अगर आपके दिल में किसी के लिए मोहब्बत है तो आप शायरी की मदद से दिल की बात बयां कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको कुछ प्यार भरी शायरी बता रहे हैं जिन्हें अपने पार्टनर को भेजकर आप रिश्ते में प्यार की मिठास घोल सकते हैं।

Best Romantic Shayari Pyaar Ki Shayari

आज खुदा ने मुझसे कहा,

भूला क्यों नहीं देते उसे,

मैंने कहा इतनी फिक्र है

तो मिला क्यों नही देते।

तुम लाख छुपाओ सीने में

एहसास हमारी चाहत का

दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,

आवाज़ यहाँ तक आई हैं।

साड़ी के पल्लू को कमर में

यू न सरेआम दबाया कर,

कमर का तो पता नही…

दिल हमारा लचक जाता हैं।

आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।

आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।

क्या कहें इस पागल दिल को जो,

हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।

End Of Feed