Best Shawls Of India: ये हैं भारत की 5 सबसे बेस्ट शॉल, सर्दियों में एक भी पहन ली तो लुक में लगेंगे चार चांद
Best Shawls Of India (शॉल डिजाइन): सर्दियों के मौसम में स्वेटर-जैकेट से ज्यादा क्लासी बेशक ही शॉल्स लगती हैं। सूट, साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज तक के साथ शॉल गजब लगती है। ऐसे में यहां देखें भारत की बेस्ट शॉल कौन सी है, देखें शॉल डिजाइन, जो हर किसी के पास होना ही चाहिए।
Best Types Shawls of India
Best Shawls Of India (शॉल डिजाइन): शॉल्स का फैशन हर लुक के साथ गजब लगता है। सर्दियों में बेशक ही ट्रेडिशनल तो मॉडर्न लुक की शॉल्स के बिना फैशन गेम अधूरा ही है। शॉल सूट, साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ भी स्टाइलिंग में गजब लगती है। वहीं न केवल लेडीज बल्कि पुरुषों के कुर्ते पजामे के साथ भी शॉल बहुत कमाल का लुक देती हैं। ऐसे में अगर आप भी ट्रेडिशनल इंडियन हैंडलूम और शॉल के दीवाने हैं, तो भारत की ये 5 सबसे बेस्ट शॉल डिजाइन्स आपको जरूर ही ट्राई करनी चाहिए। यहां देखें भारत की बेस्ट शॉल कौन सी है, शॉल डिजाइन फोटो, जो हर किसी के पास होना ही चाहिए।
Top 5 Best Shawl Design of India
पश्मीना शॉल
भारत के साथ साथ दुनिया की सबसे अच्छी शॉल की लिस्ट में भी पश्मीना का नाम शामिल है। कश्मीर की पश्मीना खास चंगथंगी बकरी के ऊन से बनती है, जो केवल कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सो में ही मिलती है। बिना किसी डिजाइन वाली पश्मीना शॉल बनने में करीब 2 से 3 दिन लग सकते हैं। पश्मीना शॉल की कीमत हजारों से लेकर लाखों तक की होती है।
जमावर शॉल
बहुत ही खूबसूरत सी पश्मीना शॉल पर बारीक डिजाइन वाली बुनाई जमावर स्टाइल में की जाती है। ये खास वर्क इतना बारीक और सफाई से किया जाता है कि आप आर पार भी देख सकते हैं। इन शॉल्स की कीमत भी कुछ हजारों से लेकर 10 लाख तक की हो सकती है।
कलमकारी शॉल
आंद्र प्रदेश की कलमकारी शॉल ऊन नहीं बल्कि कॉटन की शॉल होती है। ये खास शॉल हाथ से पेन्ट की जाती है वही इसमें ब्लॉक प्रिटिंग भी होती है। नेचुरल गुड, कोयले, सब्जी तो लोहे की डाय से ये शॉल पर डिजाइन बनती है।
कानी शॉल
पश्मीना पर ही खास कानी वर्क किया जाता है, तो मुगल काल में बहुत ही ज्यादा फेमस था। कानी खास लकड़ी की मशीन से किया जाता है। कानी वर्क केवल पश्मीना शॉल पर ही किया जाता है। जिसपर फूल, पत्ती से लेकर बेहद खूबसूरत रंगीन डिजाइन्स बनाई जाती हैं।
ढाबला शॉल
गुजरात के कच्छ की स्पेशल ढाबला शॉल खास कम्यूनिटी द्वारा बनाई जाती है। ये शॉल भेढ़ के ऊन से बुनी जाती हैं, जिनका रंग आमतौर पर काला या सफेद ही होता है। इस शॉल पर सजावट के तौर पर एम्ब्रॉय़री और मिरर वर्क भी किया जाता है।
इसी के साथ साथ नागा, कुल्लु, एंडी, रबारी जैसी शॉल्स भी काफी फेमस है। जरूर ही आपको इन सर्दियों में भारत के ट्रेडिशनल हैंडलूम वाली शॉल्स को ट्राई करना ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Happy New Year 2025 Wishes Images in Hindi: नया साल लाए खुशियों की बहार, आपके जीवन में हो खुशहाली अपार।.. न्यू ईयर कोट्स, इमेज,फोटो, स्टेट्ससे दें नए साल की शुभकामनाएं
Happy Birthday Wishes For Love: इन रोमांटिक शायरी, कोट्स से दें अपनी महबूबा को जन्मदिन की बधाई, भेजें ये प्यार भरे संदेश
Happy New Year 2025 Same to You Wishes Images: नए साल के बधाई संदेशों का इस तरह दें जवाब, यहां देखें Same to You Wishes Images
How to Reply On New Year 2025: हैप्पी न्यू ईयर का क्या रिप्लाई दें, यहां देखें न्यू ईयर का जवाब, अपनों को भेजें ये मैसेज, कोट्स
New Year Poems in Hindi: साथी, नया वर्ष आया है! वर्ष पुराना, ले, अब जाता.., यहां पढ़ें नए साल की 5 मशहूर कविताएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited