Best Summer Jokes in Hindi: कुछ तो पढ़ी लिखी होगी ये गर्मी... करीबियों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें गर्मी के ये मजेदार चुटकुले
Best Summer Jokes in Hindi: देश के कई राज्यों में इन दिनों गर्मी के मौसम की एंट्री हो गई है। गर्मी को लेकर आज हम आपके साथ कुछ मजेदार चुटकुले शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं।

Best Summer Jokes in Hindi: करीबियों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें गर्मी के ये मजेदार चुटकुले।
Best Summer Jokes in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई राज्यों में गर्मी की एंट्री हो गई है। अप्रैल के शुरुआती हफ्ते से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय गर्मी अपना असली रंग दिखा रही है। आने वाले कुछ दिनों में गर्मी अपना असली रंग दिखाकर लोगों को खूब परेशान करने वाली है। गर्मी को लेकर लोग अभी से ही अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को गर्मी के मजेदार चुटकुले भेजकर मौज ले रहे हैं। दरअसल गर्मी के मजेदार चुटकुलों को पढ़कर आप चेहरे पर हंसी आ ही जाएगी। आज इसी को लेकर हम आपके साथ कुछ ऐसे मजेदार गर्मी के चुटकुले शेयर (Summer Jokes in Hindi) कर रहे हैं, जिनको पढ़ने के बाद आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों को ये मजेदार चुटकुले (Best Jokes in Hindi) शेयर करने पर मजबूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें - भीषण गर्मी और लू की छुट्टी कर देंगे ये मजेदार गर्मी के चुटकुले, पढ़ने के बाद करीबियों को जरूर करेंगे शेयर
ये भी पढ़ें - गर्मी की ये जलन, धूप का ये सितम... दोस्तों और करीबियों को भेजें गर्मी के मौसम की शानदार शायरी
गर्मी के मजेदार चुटकुले (Best Summer Jokes in Hindi)
1. चिंटू (मिंटू से)- भाई क्या कर रहा है?
मिंटू- भाई गर्मी को लेटर लिख रहा हूं.
चिंटू- क्या लिख रहा है.
मिंटू- डियर गर्मी...हिम्मत है तो दिसंबर-जनवरी में आ.
2. गर्मी के मौसम ने तो हद ही कर दी है.
मच्छर भी कान के पास आकर पूछने लगे हैं...
भाई तेरा खून ठंडा तो है न?
3. चिंटू- काश सूरज की पत्नी होती.
मिंटू- क्यों? चिंटू-उसे कंट्रोल में रखती...
4. हर कोई चांद से मोहब्बत करेगा,
तो सूरज तो जलेगा ही ना..
अब क्या झेलो 40 डिग्री।
5. कुछ तो पढ़ी लिखी होगी ये गर्मी
वरना इतनी डिग्री लेकर कौन घूमता हैं
6. ठंडा पानी सब पिएं बोतल अरे न कोए,
और जब बोतल भरने की बारी आ सब गायब वहां से होए
7. पप्पू: नींद नहीं आती रात को, चैन नहीं आता दिन में, क्या यहीं प्यार है?
टप्पू: नहीं भाई, गर्मी ही ज्यादा है, सबका यहीं हाल है।
8. राज - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मोटू - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं...
राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मोटू - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं...
9. सर्दियों में हम कुछ देर, धूप सेंकने के लिए सूरज को कितना ढूंढते हैं...
और अब देखों साला गर्मियों में सूरज हमे ढूंढ-ढूंढ कर सेक रहा है।
10. चिंटू- यार कितनी गर्मी है आज
पिंटू-हां भाई इस गर्मी के कारण एक दोहा याद आया है।
चिंटू- सुनाओ फिर
पिंटू- पंखा देखत रात गई, आई न फिर भी लाईट..
गाते रहे मच्छर कान में पार्टी ऑल नाईट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

International Day Of Light 2025: अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के खास मौके पर पढ़ें मशहूर शायरी हिंदी में, यहां से करें शेयर

Friday Good Morning Wishes: जिंदगी की राहें हैं अनजानी सी...इन 10 से ज्यादा शानदार मैसैज के साथ करें सुबह की शुरुआत, अपनों के साथ सोशल मीडिया पर करें शेयर

Morning Skincare Routine: सुबह बिस्तर छोड़ते ही करें ये 5 काम, चांद सा चमकने लगेगा चेहरा

How To Make Vitamin C Toner: कचरा समझकर न फेंके संतरा का छिलका, ऐसे घर पर विटामिन सी टोनर बनाकर कर सकते हैं इस्तेमाल

Cloud Coffee Recipe: क्लाउड कॉफी का नया स्वाद आ रहा लोगों को रास, दूध नहीं तो कैसे होती है ये तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited