Best Summer Jokes in Hindi: कुछ तो पढ़ी लिखी होगी ये गर्मी... करीबियों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें गर्मी के ये मजेदार चुटकुले
Best Summer Jokes in Hindi: देश के कई राज्यों में इन दिनों गर्मी के मौसम की एंट्री हो गई है। गर्मी को लेकर आज हम आपके साथ कुछ मजेदार चुटकुले शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं।



Best Summer Jokes in Hindi: करीबियों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें गर्मी के ये मजेदार चुटकुले।
Best Summer Jokes in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई राज्यों में गर्मी की एंट्री हो गई है। अप्रैल के शुरुआती हफ्ते से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय गर्मी अपना असली रंग दिखा रही है। आने वाले कुछ दिनों में गर्मी अपना असली रंग दिखाकर लोगों को खूब परेशान करने वाली है। गर्मी को लेकर लोग अभी से ही अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को गर्मी के मजेदार चुटकुले भेजकर मौज ले रहे हैं। दरअसल गर्मी के मजेदार चुटकुलों को पढ़कर आप चेहरे पर हंसी आ ही जाएगी। आज इसी को लेकर हम आपके साथ कुछ ऐसे मजेदार गर्मी के चुटकुले शेयर (Summer Jokes in Hindi) कर रहे हैं, जिनको पढ़ने के बाद आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों को ये मजेदार चुटकुले (Best Jokes in Hindi) शेयर करने पर मजबूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें - भीषण गर्मी और लू की छुट्टी कर देंगे ये मजेदार गर्मी के चुटकुले, पढ़ने के बाद करीबियों को जरूर करेंगे शेयर
ये भी पढ़ें - गर्मी की ये जलन, धूप का ये सितम... दोस्तों और करीबियों को भेजें गर्मी के मौसम की शानदार शायरी
गर्मी के मजेदार चुटकुले (Best Summer Jokes in Hindi)
1. चिंटू (मिंटू से)- भाई क्या कर रहा है?
मिंटू- भाई गर्मी को लेटर लिख रहा हूं.
चिंटू- क्या लिख रहा है.
मिंटू- डियर गर्मी...हिम्मत है तो दिसंबर-जनवरी में आ.
2. गर्मी के मौसम ने तो हद ही कर दी है.
मच्छर भी कान के पास आकर पूछने लगे हैं...
भाई तेरा खून ठंडा तो है न?
Best Summer Jokes in Hindi
3. चिंटू- काश सूरज की पत्नी होती.
मिंटू- क्यों? चिंटू-उसे कंट्रोल में रखती...
4. हर कोई चांद से मोहब्बत करेगा,
तो सूरज तो जलेगा ही ना..
अब क्या झेलो 40 डिग्री।
Best Summer Jokes
5. कुछ तो पढ़ी लिखी होगी ये गर्मी
वरना इतनी डिग्री लेकर कौन घूमता हैं
6. ठंडा पानी सब पिएं बोतल अरे न कोए,
और जब बोतल भरने की बारी आ सब गायब वहां से होए
Summer Jokes 2024
7. पप्पू: नींद नहीं आती रात को, चैन नहीं आता दिन में, क्या यहीं प्यार है?
टप्पू: नहीं भाई, गर्मी ही ज्यादा है, सबका यहीं हाल है।
8. राज - अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मोटू - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं...
राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मोटू - तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं...
Summer Jokes in Hindi
9. सर्दियों में हम कुछ देर, धूप सेंकने के लिए सूरज को कितना ढूंढते हैं...
और अब देखों साला गर्मियों में सूरज हमे ढूंढ-ढूंढ कर सेक रहा है।
Summer Jokes
10. चिंटू- यार कितनी गर्मी है आज
पिंटू-हां भाई इस गर्मी के कारण एक दोहा याद आया है।
चिंटू- सुनाओ फिर
पिंटू- पंखा देखत रात गई, आई न फिर भी लाईट..
गाते रहे मच्छर कान में पार्टी ऑल नाईट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
Happy Birthday Quotes for Wife: जन्मदिन तेरा मेरे लिए है खास, प्यार तुझ पर बरसे हर पल हर सांस.., इन रोमांटिक कोट्स, मैसेज और शायरी से पत्नी को करें बर्थडे विश
गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये देसी मिट्टी, मक्खन से मुलायम होंगे गाल तो स्किन फील करेगी कुल-कुल
Inquilab Shayari: ज़ुल्म फिर ज़ुल्म है बढ़ता है तो मिट जाता है.., रगों में उबाल ला देंगे इंकलाब पर लिखे ये मशहूर शेर
Sunday Funday Shayari: संडे मतलब फनडे, रविवार का दिन बनेगा खास जब आप ऐसे करेंगे Happy Sunday Wish
विवाह गारी: गाली ना दो तो बुरा मानते हैं बाराती, क्या है यूपी बिहार में गाली गाने की प्रथा, क्या कहता है शादी में गालियों का समाजशास्त्र
CBSE 10th Result 2025: जारी होने जा रहा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, जानें कब और कहां मिलेगी मार्कशीट
IPL मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने में 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने की 56 टिकट बरामद
Home Loan Transfer: ब्याज दरों में कटौती के बाद Home Loan ट्रांसफर कराने के हैं कई फायदे, होगी लाखों की बचत
Ganga Expressway: तेज गति से चल रहा गंगा एक्सप्रेसवे पर काम, करीब 80 प्रतिशत निर्माण पूरा
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में नौकरी का सुनहरा अवसर, जल्द करें अप्लाई - हर महीने इतनी सैलरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited