Summer Gardening Tips: गर्मियों के फूल वाले पौधे कौन से हैं, इन प्लांट्स को लगाने से गर्म मौसम में बगिया दिखेगी हरी भरी, नोट कर लें नाम
Summer Flowering Plants: चिलचिलाती गर्मियों में इंसानों के साथ पशु पक्षियों का भी बुरा हाल हो जाता है। ऐसे में हरी भरी घर की बगिया गर्मी में भी कूल अहसास देती है, लेकिन गर्मियों में बगिया की ये रंगत भी उड़ सी जाती है। ऐसे में आज हम बता रहे हैं वो 10 टॉप फूलों के पौधे जो गर्मी की मार झेलने के साथ आपकी बगिया को भी खिला-खिला और रंग बिरंगा रखेंगे।
Summer Gardening Tips
Summer Flowering Plants: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ये मौसम अपने साथ तेज धूप, झुलसाती गर्मी और पसीना लेकर आता है। इंसान तो क्या इस मौसम में पानी की कमी से पौधे भी सूख जाते हैं। पौधे में ज्यादा फूल नहीं खिलते हैं, जिससे आपके घर की बगिया देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में अगर आप चाहें तो गर्मियों में खिलने वाले खास फूल को अपने घर के गमले में लगा सकती हैं। ये रंगी-बिरंगे फूल आपकी बालकनी और गार्डन की खूबसूरती में भी चार चांद लगा देंगे। अब सवाल ये आता है कि वो कौन से पौधे हैं, जो तेज चिलचिलाती धूप में भी फूलों से भर जाते हैं और खिले-खिले रहते हैं तो इस सवाल का जवाब भी हमारे पास है। आइये आज आपको बताते हैं गर्मियों के मौसम में खिलने फूलों के टॉप 10 पौधे के बारे में।
1) सूरजमुखीसूरजमुखी के पौधे को सूर्य की धूप की जरूरत होती है। इसका फूल भी सूर्य की दिशा में ही झुका रहता है। इसके फूलों का रंग पीला दिखाई देता है। इसके पौधों को बगीचों की सुन्दरता बढ़ाने के लिए गर्मियों के मौसम में लगा सकते हैं। इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नही होती। ये बड़ी से उग जाते हैं।
2) गुड़हलगुड़हल के पौधे का इस्तेमाल चाय बनाने से लेकर दवाई बनाने तक में किया जाता है। इसके अलावा इसके फूलों को पीसकर बालों में भी लगाते हैं, जिससे बाल झड़ना बंद होता है। इसके पौधे को किसी भी मौसम में लगा सकते हैं। गर्मियों के मौसम में इसके पौधों को घर या बगीचों में लगाने से सुन्दरता बढ़ जाती है।
3) गेंदागेंदा के फूलों को सालभर में किसी भी मौसम में उगा सकते हैं। इसके फूल गर्मियों के मौसम में एक अलग ही ताजगी का अहसास करते हैं। इसे घर में भी कहीं भी लगा सकते हैं।
4) कनेरकनेर के फूलों को ओलियंडर के नाम से भी जानते हैं। इसकी जड़ें और बीज दोनों जहरीले होते हैं। इसके पौधों पर फूल हमेशा गर्मियों के मौसम में ही खिलते हैं, जिनका रंग सफेद, लाल, गुलाबी और पीला होता है। गर्मियों के मौसम में इसके पौधे को लगाना अच्छा होता है। इसके पौधे को किसी भी प्रकार की देखभाल की जरूरत नही होती है।
5) चमेलीचमेली फूल के पौधे को घर में लगाना आसान होता है और इसे बहुत ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं पड़ती है। अपनी बेहतरीन खुशबू और सफेद मनमोहक रंगों की वजह से चमेली का पौधा गर्मियों के लिए बेस्ट होता है।
6) गोम्फ्रेनागोम्फ्रेना के फूलों को बटन फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है। इसके पौधे दो से तीन फिट लम्बाई के पाए जाते हैं। जिन्हें किसी भी मौसम में उगा सकते हैं। इसके फूल गोल दिखाई देते हैं। जिनका रंग गुलाबी, सफ़ेद और बैंगनी दिखाई देता है। इसे लोग अक्सर अपने घर और गार्डन में लगाते हैं।
7) जीनियाजीनिया के पौधों को भी बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इसमें एक बार फूल खिलने के बाद, यह बहुत दिनों तक खिले रहते हैं।
8) चांदनीगर्मियों के मौसम में यह झाड़ीनुमा पौधा छोटे-छोटे बहुत सारे फूलों से भर जाता है। जमीन पर इसकी ऊंचाई 5 फीट तक होती है, गमले के लिए कम हाइट वाले हाई ब्रीड पौधे आसानी से मिल जाते हैं।
9) चंपाइसमें सफेद, पीले, क्रीम और पिंक कलर के फूल खिलते हैं। इस पर अप्रैल से नवंबर तक फूल आते हैं। इसे जमीन पर या बड़े गमले में लगाया जा सकता है। इसकी बोन्साई भी बहुत सुंदर लगती है।
10) गुलाबगुलाब का पौधा तो अपनी खुशबू और सुंदरता की वजह से ही फेमस है। ये लोगों को काफी ज्यादा अट्रैक्ट करता है। गर्मियों के लिए भी इस पौधे में फूल खिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Wedding Invitation Message: भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हे बुलाने.. शादी के कार्ड पर छपवाएं ये खूबसूरत संदेश और शायरियां, खुश होंगे मेहमान
सर्दी का स्वाद: घर पर कैसे बनाएं मूली के पराठे? बेलने में कभी नहीं फटेंगे, जानें मूली पराठा बनाने का सही तरीका और कुछ खास टिप्स
Best Winter Sweets: सर्दियों का मज़ा होगा दुगना.. बस खाएं ये 5 मिठाइयां, भर जाएगा पेट लेकिन नहीं भरेगा मन
Aamir Khan Joint Therapy: बेटी संग रिश्ते सुधारने को आमिर खान ने ली थेरेपी, जानिए क्या होती है Joint Therapy, कब लेनी चाहिए जॉइंट थेरेपी?
Bridal Foot Mehndi Designs: दुल्हन के पैरों पर खूब जचेगी ऐसे प्यारी मेहंदी, देखें पैर की मेहंदी के न्यू डिजाइन, Leg Mehndi Designs
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited