Summer Shayari in Hindi: गर्मी की ये जलन, धूप का ये सितम... दोस्तों और करीबियों को भेजें गर्मी के मौसम की शानदार शायरी

Best Summer Shayari in Hindi: गर्मी को लेकर आज हम आपके साथ इससे संबधित मजेदार शायरी शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को भेज सकते हैं।

Summer Shayari in Hindi, Summer Shayari, Best Summer Shayari

Summer Shayari in Hindi: दोस्तों और करीबियों को भेजें गर्मी के मौसम की शानदार शायरी।

Best Summer Shayari in Hindi: गर्मी (Summer) का मौसम लोगों को काफी ज्यादा परेशान करता है। अप्रैल के महीने से गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है और मई-जून में तो लू के साथ भीषण गर्मी पड़ती है। बच्चों से लेकर जवान और बुजुर्ग सभी इससे जूझ रहे होते हैं। लोगों के घरों में पंखों से लेकर कूलर और एसी दिनरात चल रहे होते हैं। गर्मी के मौसम में दिन में बाहर निकलना किसी खतरे से कम नहीं होता है, क्योंकि सूरज जमकर आग बरसा रहा होता है। आज गर्मी को लेकर आपके साथ हम गर्मी से संबंधित कुछ मजेदार शायरी (Summer Shayari in Hindi) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें - भीषण गर्मी और लू की छुट्टी कर देंगे ये मजेदार गर्मी के चुटकुले, पढ़ने के बाद करीबियों को जरूर करेंगे शेयर

ये भी पढ़ें - नवरात्रि की साड़ी संग पहन डाले ऐसे गजब डिजाइनर ब्लाउज, ननद-भाभी भी करेंगी जमकर तारीफ

गर्मी पर हिंदी में शायरी (Summer Shayari in Hindi)

1. निकले थे हम भी मोहब्बत की तलाश में,

बाहर पारा इतना चढ़ा था कि,

कोल्ड ड्रिंक पीकर घर वापस लौट आए।

2. न मुस्कुराने का मन करता है,

न किसी से दिल्लगी करने को जी करता है,

गजब की गर्मी पड़ रही है,

बस शिमला जाने का मन करता है।

3. सुनो ए दोस्त गर्मी आ गई है और तुम अब अपना ख्याल रखना,

पानी पीते रहना और अपना सिर ढक कर बाहर निकलना,

क्योंकि सुना है भूसे में आग जल्दी लगती है।

4. जब भी गर्मी का मौसम आता है,

साथ में अपने ये रसीले आम लाता है,

इसे खाने के लिए पूरा साल जी ललचाता है।

5. गर्मी में ठंडे पानी से मन को शांति मिल जाती है,

कूलर और एसी की हवा सबको भाती है,

इससे मिनटों की दूरी भी सही नहीं जाती है।

6. गर्मी में ठंडी हवाओं से मिलता है सुकून,

तुमसे बातें करने के लिए रहता है जुनून,

ज्यादा गर्मी का मौसम सहा नहीं जाता,

अब तुमसे दूर रहा भी नहीं जाता।

7. अब तो चमड़ी जलाने वाली गर्मी पड़ रही है बाहर,

पर इक वो है जिसका दिल पिघलने का नाम नहीं लेता।

8. न कुछ खाने को जी चाहता है,

न किसी के पास जाने का जी करता है,

न बाहर जाने की इच्छा होती है,

ऐसे मौसम में बस एसी चलाकर लेटना दिल चाहता है।

9. गर्मी का मौसम है आने को तैयार,

होगी थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार,

अपने बिस्तर छत पर तुम भी कर लो तैयार,

गर्मी का मौसम बहुत-बहुत मुबारक हो मेरे यार।

10. गर्मी का जब ये मौसम आता है,

हर किसी को ठंडे-ठंडे पानी से नहलाया जाता है,

आग उगलता है बेशक ये सूरज,

पर आइसक्रीम खाने का मजा भी तो आता है।

11. गर्मी की ये जलन, धूप का ये सितम,

कब खत्म होगा ये गर्मी का मौसम।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited