Sunday Good Morning Wishes: जीवन की किताबों पर बेशक...सुबह को खुशनुमा बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज
Sunday Good Morning Wishes: आज हफ्ते का आखिरी दिन रविवार है। इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। रविवार को सभी लोग अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं। हफ्ते भर की थकान लोग रविवार को ही मिटा पाते हैं। अपने परिवार और बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने से लेकर शॉपिंग पर जाने तक अमुमन लोग रविवार को ही करते हैं।

Sunday Good Morning Wishes
Sunday Good Morning Wishes: आज हफ्ते का आखिरी दिन रविवार है। इस दिन का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। रविवार को सभी लोग अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं। हफ्ते भर की थकान लोग रविवार को ही मिटा पाते हैं। अपने परिवार और बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करने से लेकर शॉपिंग पर जाने तक अमुमन लोग रविवार को ही करते हैं। ऐसे में हर कोई यही चाहता है रविवार की सुबह की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से हो। हर कोई यही चाहता है कि उसके सुबह की शुरुआत बेहतरीन हो। ऐसे में कुछ लोग एक दूसरे को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजकर उनकी सुबह को यादगार बनाना चाहते हैं। क्योंकि अगर सुबह की शुरुआत बेहतरीन हो तो पूरा दिन खुशनुमा बितता है। ऐसे में अगर आ भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों की सुबह को शानदार बनाना चाहते हैं तो ये गुड मॉनिंग मैसज, कोट्स, विशेज भेज सकते हैं। यहां देखें रविवार गुड मॉर्निंग विशेज, कोट्स, मैसेज।
जीवन की किताबों पर बेशक
नया कवर चढ़ाइए
लेकिन बिखरे पन्नो को पहले
प्यार से चिपकाइए।
गुड मॉर्निंग
बहुत खुबसूरत होते है वो पल,
जब पलको में बड़े-बड़े सपने होते है,
चाहें कितने भी दूर हो कोई,
पर अपने तो अपने ही होते है।
गुड मॉर्निंग
सुबह का हर वो पल नई जिंदगी दे आपको,
दोपहर का हर लम्हा बहुत सारी खुशियां दे आपको,
जहां गम की हवा बिना छुए गुजरे,
खुदा वो प्यारी सी जन्नत की जमीन दे आपको।
गुड मॉर्निंग
कामयाबी सुबह की तरह ही होती है,
जो मांगने पर नहीं,
बल्कि जागने पर ही मिलती है।
गुड मॉर्निंग
जीवन के हर दौर में
आप खुश रहे, मुस्कुराते रहे, स्वस्थ रहे
यही हमारी मनोकामना है।
गुड मॉर्निंग
अकड़ तो हर किसी में होती है,
पर झुकता वही है,
जिसमे सिर्फ रिश्तों की फिक्र होती है।
गुड मॉर्निंग
सुख, शान्ति एवं समृद्धि
की मंगलकामना के साथ
आपको आज सुबह का नमस्कार।
गुड मॉर्निंग
खुद को खुद ही खुश रखे
ये जिम्मेदारी किसी और को ना दें।
गुड मॉर्निंग
आई है सुबह वो रोशनी लेके
जैसे नए जोश की नई किरण चमके
आप और आपके परिवार को
प्रातः काल की शुभकामनाएं
गुड मॉर्निंग
थाम उम्मीद का दामन
हर वक्त तेरा है
जहां मन से न हारा
वहीं नया सवेरा है।
गुड मॉर्निंग
रिश्तो में निखार सिर्फ
हाथ मिलाने से नहीं मुश्किल
समय में साथ निभाने से आता है।
गुड मॉर्निंग
संबंधों को
सिर्फ समय की ही नहीं
समझ की भी जरूरत होती है।
गुड मॉर्निंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

जिद्दी ब्लैकहेड्स से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट नहीं बल्कि अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

शादी को बनाना चाहते हैं सफल, तो आज ही मान लें सुधा मूर्ति की ये बातें, मर्दों के लिए है खास नसीहत

अब पार्लर पर हजारों खर्च करने की नहीं पड़ेगी जरूरी, किचन में रखी इस मीठी चीज से स्किन की करें देखभाल

Kuttu Ka Atta Recipes: बिना तेल के कुट्टू के आटे से बनाएं ये 3 तरह के फलाहार, नवरात्र के व्रत में भी ऊंगलिया चाटकर खाएंगे लोग

Arpita Khan Eid Party: सलमान खान की बहन ने रखी ईद की शानदार दावत, सोनाली से लेकर सोनाक्षी ने बिखेरा जलवा, देखें किसने क्या पहना था
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited