Best sunscreen for Summer: चुभती जलती गर्मी से एसे करें अपनी त्वचा की सुरक्षा, देखें गर्मियों के लिए कौन सा सनस्क्रीन बेस्ट है

Best sunscreen for Summer: हल्की गर्मी और धूप वाला मौसम आ चुका है, ऐसे में कड़ाके वाली धूप का सबसे बुरा असर आपकी त्वचा पर पड़ता है। हाथ और चेहरे के स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, ऐसे में धूप और हानिकारक किरणे स्किन डैमेज कर देती हैं। सनस्क्रीन लगाकर इस समस्या से बचाव किया जा सकता है, यहां देखें समर्स के लिए बेस्ट सनस्क्रीन।

Best sunscreen, Sunscreen for summer, Summer sunscreen for face

Best sunscreen to use in summers for natural glow

Best sunscreen for Summer: गर्मियों का मौसम आते ही त्वचा से जुड़ी दिक्कतों की शिकायत भी बढ़ने लगती हैं। पिगमेंटेशन, टैनिंग, त्वचा का जल जाना, स्किन रूखी और बेजान हो जाना, एक्ने इन शिकायतों में से कुछ मुख्य हैं। अगर आपको भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो समझ लीजिए कि त्वचा से जुड़ी दिक्कतों का अगर वक्त रहते निवारण नहीं किया गया तो स्किन हमेशा के लिए खराब हो सकती है। गर्मियों के मौसम में त्वचा को एक्स्ट्रा देखभाल की आवश्यकता होती है, इसलिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सही सनस्क्रीन लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है।

अपनी त्वचा की जरूरत के हिसाब से आप भी सबसे सटीक सनस्क्रीन लगाकर अपना बचाव कर सकते हैं। सिर्फ गर्मियों में और धूप में ही नहीं बल्कि घर के अंदर और छाव में भी सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है। सनस्क्रीन लगाने से त्वचा का यूवी किरणों से भी बचाव होता है, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होती हैं। हालांकि अपनी स्किन टाइप के हिसाब वाले प्रोडक्ट्स यूज करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, नहीं तो बुरा असर पड़ सकता है। अब सवाल ये है कि अपनी त्वचा के हिसाब से कौन सा सनस्क्रीन चुने। यहां देखें ड्राई, ऑयली, एक्ने आदि वाली स्किन के लिए कैसे सबसे बेहतरीन सनस्क्रीन चुने और कौन सा सनस्क्रीन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

गर्मियों के लिए बेस्ट सनस्क्रीन सभी स्किन टाइप्स के लिए सनस्क्रीन

हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गर्मियों में एसपीएफ 15 और SPS 15 और UVA/UVB प्रोटेक्शन वाला सनस्क्रीन काफी असरदार हो सकता है। आप इस गुणवत्ता वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल रोजाना कर सकते हैं, धूप से बचाव करने के साथ साथ इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल टैनिंग और समय से पहले आने वाले बुढापे का भी निवारण करता है। कोशिश करें कि आपके सनस्क्रीन में एलो वेरा, गुलाब जल, क्रैब एप्पल जैसे नेचुरल स्किन हाइड्रेटिंग तत्व मौजूद हो। इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल हर स्किन टाइप वाले लोग कर सकते हैं, फायदा ही होगा।

ऑइली स्किन के लिए सनस्क्रीन

गर्मियों में ऑइली स्किन वाले लोग मैट फिनिश वाली एसपीएफ 50 सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसको लगाने से ऑइली स्किन वाले लोगों का टैनिंग, फोटो एजिंग और क्रोनिक पिगमेंटेशन जैसी दिक्कतों से बचाव होता है। आप इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल मेकअप करने से पहले भी कर सकते हैं।

ड्राई स्किन के लिए सनस्क्रीन

रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए मॉइश्चराइजिंग इफेक्ट वाला कोई नेचुरल सनस्क्रीन सबसे बेस्ट हो सकता है। आप SPF 45, 50 30 युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए एलो वेरा, रास्पबेरी, ब्लूबेरी, गुलाबजनल जैसे नेचुरल गुणों वाली सनस्क्रीन बेहतरीन हो सकती है।

एक्ने वाली स्किन के लिए सनस्क्रीन

अगर आपको एक्ने की समस्या है, तो यूवी रेज से बचाव करना अत्यधिक आवश्यक हो सकता है। इसलिए एक्ने स्किन वाले लोगों को खास तौर से सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए, आप ब्रॉड स्पेक्ट्रम UVA और UVB प्रोटेक्शन वाली कोई नेचुरल हर्बल सनसक्रीन लगा सकते हैं। हालांकि कोई भी सनस्क्रीन लगाने से पहले उसके इंग्रीडिएंट्स जरूर देख लें, और किसी भी प्रकार के हानिकारक केमिकल को चेहरे पर लगाने से खास बचे।

सेंसिटिव स्किन के लिए सनस्क्रीन

साल भर सनस्क्रीन लगाकर रखना त्वचा के लिए बहुत असरदार हो सकता है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब वाला सनस्क्रीन चुनने काफी जरूरी है, नहीं तो त्वचा पर रेडनेस और एक्ने की समस्या हो सकती है। सेंसिटिव स्किन वाले लोग स्किन पर कोई माइल्ड SPF 36, 50, 40 युक्त सनस्क्रीन का उपयोग कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद देखें सकट चौथ स्पेशल Simple Easy Rangoli Designs HD Images

Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images

Jaan Nisar Akhtar Shayari उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर

Jaan Nisar Akhtar Shayari: उम्र-भर क़त्ल हुआ हूं मैं तुम्हारी ख़ातिर.., पढ़ें जां निसार अख्तर के 21 चुनिंदा शेर

Sakat Chauth 2025 Mehndi Design सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी देखें गणेश जी की मेहंदी Full Front Back Hand Mehndi Designs Photos

Sakat Chauth 2025 Mehndi Design: सकट चौथ व्रत पर आपके गोरे-गोरे हाथों पर खूब जचेगी ऐसी सुंदर मेहंदी, देखें गणेश जी की मेहंदी, Full Front, Back Hand Mehndi Designs Photos

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited