Best Winter Indoor Plants: सर्दियों में घर पर उगाने के लिए बेस्ट हैं ये वाले पौधे, हरा भरा होगा आंगन.. देखें बेस्ट विंटर प्लांट्स
Best Winter Indoor Plants: सर्दियों में कई पौधे मिर्झा जाते हैं, ऐसे में अगर आपके गार्डन के पौधे भी खराब हो गए हैं। और आप सर्दियों के हिसाब वाले नए पौधे ला रहे हैं, तो ये पौधे विंटर सीजन के लिए एकदम ही बेस्ट हो सकते हैं। जिन्हें आप घर के अंदर लगाएं और हरियाली का अनुभव करें।
Best Indoor Plants For Winter Season
Best Winter Indoor Plants: सर्दियों के मौसम में एकदम से तापमान कम होने के कारण कई सारे पौधे खराब हो सकते हैं। ठंड में हमारी त्वचा जैसे ही पेड़-पौधों की भी काया पलट हो जाती हैं। ऐसे ही अगर आपके बागान या घर के अंदर वाले पौधे भी मुर्झा गए हैं। और आप नए पौधे लगा रहे हैं या अपने गार्डन में खास विंटर वाले प्लांट्स जोड़ने हैं। तो ये क्यूट इनडोर पौधों की लिस्ट आपके बहुत ही ज्यादा काम की हो सकती है, जिसमें से आप अपनी पसंद के हिसाब वाले पौधे लाकर आंगन की शोभा में चार चांद लगा सकते हैं। यहां देखें सर्दियों के लिए बेस्ट इनडोर प्लांट्स कौन से हैं।
Indoor Plants for Winter Season
ेय
पीस लिली
सर्दियों में उगाने के लिए बेस्ट इनडोर प्लांट्स की लिस्ट में पीस लिली का नाम भी शामिल है। ये प्लांट हवा को साफ करता हैं और इसको घर में रखकर जरूर ही आपका मूड भी लाइट रहेगा। इस प्लांट को बहुत ही कम सनलाइट चाहिए होती है।
स्नेक प्लांट
बहुत ही कम मेन्टेनेंस वाला शानदार सा इनडोर प्लांट तलाश रहे हैं, तो स्नेक प्लांट उगाना बढ़िया हो सकता है। स्नेक प्लांट का लुक सीधी, तलवार जैसी पत्तियों जैसा लगता है। और अगर आप इसको हल्के रंग के सिरेमिक बर्तन में रखेंगे तो इसका लुक एकदम सही दिखेगा। घर के दर्य को निखारने के लिए इसे कहीं भी रखा जा सकता है।
जेड प्लांट
सर्दियों के मौसम में उगाने के लिए जेड प्लांट भी शानदार होता है। खासतौर से घर की सजावट के लिए कोई प्यारा सा पौधा रखना है, तो आप जेड प्लांट लेकर जरूर आएं।
एलोवेरा
लगभग हर किसी को ही अपने घर आंगन में बहुत से फायदे और जीरो मेन्टेनेंस वाला एलोवेरा का पौधा लगाना ही चाहिए। एलोवेरा को बहुत ही नॉर्मल तापमान और कम धूप की आवश्यकता होती है। आप इसे सप्ताह में एक या दो बार पानी दे सकते हैं। सर्दियों के मौसम में घर के अंदर रखने के लिए यह एक बेहतरीन पौधा होगा।
स्पाइडर प्लांट
सर्दियों के मौसम के लिए स्पाइडर प्लांट सबसे अच्छे पौधों में से एक है। यह हवा में ऑक्सीजन के प्रवाह को कई गुना बढ़ा देता है। मकड़ी के पौधे नॉर्मल कमरे वाला तापमान ही पसंद करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
सर्दी का स्वाद: कड़कड़ाती ठंड में पीना है गर्मागरम सूप, तो जान लें ये 5 तरह टेस्टी सूप की आसान सी रेसिपी
Christmas 2024 Cake Recipes: प्लम केक से लेकर फ्रूट केक तक.. क्रिसमस पर बनाएं ये 4 तरह के केक, जानें Top 4 केक की रेसिपी, Easy Cake Recipe
Elbow Whitening Tips: काली कोहनी बन रही शर्मिंदगी का कारण तो आजमाएं ये 3 घरेलू उपाय, चेहरे से भी ज्यादा चमकेगी कोहनी
Jigar Moradabadi Shayari: हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है.., मोहब्बत और मायूसी के हर रंग को बयां करते हैं जिगर मुरादाबादी के ये 21 शेर
Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited