Best Winter Indoor Plants: सर्दियों में घर पर उगाने के लिए बेस्ट हैं ये वाले पौधे, हरा भरा होगा आंगन.. देखें बेस्ट विंटर प्लांट्स

Best Winter Indoor Plants: सर्दियों में कई पौधे मिर्झा जाते हैं, ऐसे में अगर आपके गार्डन के पौधे भी खराब हो गए हैं। और आप सर्दियों के हिसाब वाले नए पौधे ला रहे हैं, तो ये पौधे विंटर सीजन के लिए एकदम ही बेस्ट हो सकते हैं। जिन्हें आप घर के अंदर लगाएं और हरियाली का अनुभव करें।

Best Indoor Plants For Winter Season

Best Winter Indoor Plants: सर्दियों के मौसम में एकदम से तापमान कम होने के कारण कई सारे पौधे खराब हो सकते हैं। ठंड में हमारी त्वचा जैसे ही पेड़-पौधों की भी काया पलट हो जाती हैं। ऐसे ही अगर आपके बागान या घर के अंदर वाले पौधे भी मुर्झा गए हैं। और आप नए पौधे लगा रहे हैं या अपने गार्डन में खास विंटर वाले प्लांट्स जोड़ने हैं। तो ये क्यूट इनडोर पौधों की लिस्ट आपके बहुत ही ज्यादा काम की हो सकती है, जिसमें से आप अपनी पसंद के हिसाब वाले पौधे लाकर आंगन की शोभा में चार चांद लगा सकते हैं। यहां देखें सर्दियों के लिए बेस्ट इनडोर प्लांट्स कौन से हैं।

Indoor Plants for Winter Season

ेय

पीस लिली

सर्दियों में उगाने के लिए बेस्ट इनडोर प्लांट्स की लिस्ट में पीस लिली का नाम भी शामिल है। ये प्लांट हवा को साफ करता हैं और इसको घर में रखकर जरूर ही आपका मूड भी लाइट रहेगा। इस प्लांट को बहुत ही कम सनलाइट चाहिए होती है।

स्नेक प्लांट

बहुत ही कम मेन्टेनेंस वाला शानदार सा इनडोर प्लांट तलाश रहे हैं, तो स्नेक प्लांट उगाना बढ़िया हो सकता है। स्नेक प्लांट का लुक सीधी, तलवार जैसी पत्तियों जैसा लगता है। और अगर आप इसको हल्के रंग के सिरेमिक बर्तन में रखेंगे तो इसका लुक एकदम सही दिखेगा। घर के दर्य को निखारने के लिए इसे कहीं भी रखा जा सकता है।

End Of Feed