Sardi Shayari: 'कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था...' यहां पढ़ें दिसंबर की ठंड पर लिखे गए कुछ मशहूर शेर और शायरी
Best Winter Shayari In Hindi: सर्दी के मौसम पर हर किसी की अपनी राय है। इस मौसम पर शेर और शायरी लिखने वाले भी दो हिस्सों में बटे हुए हैं, किसी को सर्दी सजा लगती है तो किसी को मोहब्बत को दूसरा नाम। आइये पढ़ते हैं सर्दी के मौसम पर लिखे गए शेर और शायरी।
best winter shayari in hindi and urdu text
Best Winter Shayari In Hindi: सर्दी के मौसम की एंट्री हो चुकी है। धीरे धीरे कंपकंपाने वाली ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में लेखक भी अपनी कलम से ठंड पर कुछ ने कुछ लिखना पसंद करते हैं। कुछ शायरों को सर्दी का रात में अकेलापन और सजा नजर आता है तो कुछ को सर्दी की शुरुआत ही मोहब्बत का आगाज लगती है। हर किसी का अपना नजरिया है, लेकिन अपने नजरिए को दिखाने का जरिया सिर्फ एक- शेर और शायरी। आज हम आपके लिए ऐसी ही सर्दी पर लिखे गए बेहतरीन शेर और शायरी का पिटारा लेकर आए हैं।
1) कुछ तो हवा भी सर्द थी,
कुछ था तिरा ख़याल भी,
दिल को ख़ुशी के साथ साथ..
होता रहा मलाल भी।
- परवीन शाकिर
2) ये सर्द रात,
ये आवारगी,
ये नींद का बोझ,
हम अपने शहर में होते तो घर गए होते।
- उम्मीद फ़ाज़ली
3) सर्दी में दिन सर्द मिला,
हर मौसम बेदर्द मिला।
- मोहम्मद अल्वी
4) इतनी सर्दी है कि बांहों की हरारत मांगू,
रुत ये मौजूं है कहां घर से निकलने के लिए।
- जूबीर फारुखी
5) कतराते हैं बल खाते हैं घबराते हैं क्यू लोग,
सर्दी है तो पानी में ऊतर क्यूं नहीं जाते।
- महबूब खिजान
6) यादों की शान ओढ़ के आवारा- गर्दियां काटी हैं,
हम ने यूं भी दिसम्बर की सर्दियां काटी हैं।
7) दिसम्बर की सर्दी है उसके ही जैसी..
जरा सा जो छू ले बदन कांपता है।
- अमित शर्मा 'मित'
8) मिरे सूरज आ! मिरे जिस्म पे अपना साया कर,
बड़ी तेज़ हवा है सर्दी आज ग़ज़ब की है।
- शहरयार
9) वो आग बुझी तो हमें मौसम ने झिंझोड़ा,
वर्ना यही लगता था कि सर्दी नहीं आई।
- ख़ुर्रम आफ़ाक़
10) गर्मी लगी तो ख़ुद से अलग हो के सो गए,
सर्दी लगी तो ख़ुद को दोबारा पहन लिया।
- बेदिल हैदरी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Dry Fruits of Afghanistan: ड्राई फ्रूट्स की खान है अफगानिस्तान, क्यों अफगानी मेवों का दीवाना है हिंदुस्तान, कैसे भारत की रगों में बस गए 'काबुलीवाले'
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited