Sardi Shayari: 'कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था...' यहां पढ़ें दिसंबर की ठंड पर लिखे गए कुछ मशहूर शेर और शायरी

Best Winter Shayari In Hindi: सर्दी के मौसम पर हर किसी की अपनी राय है। इस मौसम पर शेर और शायरी लिखने वाले भी दो हिस्सों में बटे हुए हैं, किसी को सर्दी सजा लगती है तो किसी को मोहब्बत को दूसरा नाम। आइये पढ़ते हैं सर्दी के मौसम पर लिखे गए शेर और शायरी।

best winter shayari in hindi and urdu text

Best Winter Shayari In Hindi: सर्दी के मौसम की एंट्री हो चुकी है। धीरे धीरे कंपकंपाने वाली ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में लेखक भी अपनी कलम से ठंड पर कुछ ने कुछ लिखना पसंद करते हैं। कुछ शायरों को सर्दी का रात में अकेलापन और सजा नजर आता है तो कुछ को सर्दी की शुरुआत ही मोहब्बत का आगाज लगती है। हर किसी का अपना नजरिया है, लेकिन अपने नजरिए को दिखाने का जरिया सिर्फ एक- शेर और शायरी। आज हम आपके लिए ऐसी ही सर्दी पर लिखे गए बेहतरीन शेर और शायरी का पिटारा लेकर आए हैं।

1) कुछ तो हवा भी सर्द थी,

कुछ था तिरा ख़याल भी,

दिल को ख़ुशी के साथ साथ..

होता रहा मलाल भी।

- परवीन शाकिर

2) ये सर्द रात,

End Of Feed