Bhai Dooj 2024 Ki Hardik Shubhkamnaye Images: भाई दूज के अवसर पर भाई-बहन एक-दूसरे को भेजें ये Quotes और Message, चेहरे पर आएगी प्यारी सी मुस्कान
Bhai Dooj 2024 Ki Hardik Shubhkamnaye Images, Quotes in Hindi, Wishes Photos, Status: हिंदू धर्म में भाई दूज के त्योहार का विशेष महत्व है। इस साल भाई दूज का त्योहार रविवार, 3 नवंबर यानि आज मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर भाई-बहन एक दूसरे को यहां दिए बधाई संदेश भेजकर भाई दूज की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आपका एक मैसेज आपके भाई या बहन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकता है।
Bhai Dooj Hardik Shubhkamnaye
Bhai Dooj 2024 Images for Whatsapp, Greetings, Hardik Shubkamnaye, Quotes in Hindi, Wishes Photos, भाई दूज Status: भाई दूज का त्योहार आज बहुत ही धूम-धाम के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये (Bhai Dooj 2024) का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का त्योहार माना जाता है। इस त्योहार को दिवाली के बाद मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बेहद खास महत्व है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। पौराणिक कथा के मुताबिक भाई दूज का पर्व यमराज और उनकी बहन यमुनाजी के बीच के अटूट प्रेम को दर्शाता है। इस खास मौके पर भाई बहन एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ प्यार भरे संदेश लेकर आए हैं जिसे शेयर कर आप अपनी बहनों को भाई दूज की हार्दिक बधाई (Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye) दे सकते हैं और अपने रिश्ते में अटूट प्रेम ला सकते हैं। यहां देखिए भाई दूज के शुभकामना संदेश, विशेष, कोट्स, शायरी और फोटोज -
Bhai Dooj 2024 Ki Hardik Shubhkamnaye Images
1.यह दिन, यह त्योहार खुशी का,
पावन जैसे नीर नदी का,
भाई के उजले माथे पर ,
बहन लगाए मंगल टीका,
भाई दूज की शुभकामनाएं!
2. मांगी थी दुआ मैंने रब से,
देना एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
हैपी भाई दूज।
3.दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार,
कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार,
मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार।
4. फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
भाई दूज की खूब शुभकामनाएं।
5. किया खूब उसकी चाल ढाल है,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं,
वो लड़का तो सबसे कमाल है।
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
Happy Bhai Dooj Message 2024
6.किया खूब उसकी चाल ढाल है,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं,
वो लड़का तो सबसे कमाल है।
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
7. भाईदूज का त्यौहार,
यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा,
हमारे इस रिश्ते की मिठास,
भाईदूज की शुभकामनाएं!
8.बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं न्यारी,
खुशियां देती हैं बहुत सारी,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।
9.जान’ कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं
लेकिन, ओए हीरो’ कहने वाली एक बहन जरूर होनी चाहिए,
हैप्पी भाई-दूज।
10.बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार,
हैप्पी भाई-दूज 2024!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited