Bhai Dooj 2024 Ki Hardik Shubhkamnaye Images: भाई दूज के अवसर पर भाई-बहन एक-दूसरे को भेजें ये Quotes और Message, चेहरे पर आएगी प्यारी सी मुस्कान

Bhai Dooj 2024 Ki Hardik Shubhkamnaye Images, Quotes in Hindi, Wishes Photos, Status: हिंदू धर्म में भाई दूज के त्योहार का विशेष महत्व है। इस साल भाई दूज का त्योहार रविवार, 3 नवंबर यानि आज मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास मौके पर भाई-बहन एक दूसरे को यहां दिए बधाई संदेश भेजकर भाई दूज की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आपका एक मैसेज आपके भाई या बहन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकता है।

Bhai Dooj Hardik Shubhkamnaye

Bhai Dooj 2024 Images for Whatsapp, Greetings, Hardik Shubkamnaye, Quotes in Hindi, Wishes Photos, भाई दूज Status: भाई दूज का त्योहार आज बहुत ही धूम-धाम के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये (Bhai Dooj 2024) का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का त्योहार माना जाता है। इस त्योहार को दिवाली के बाद मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बेहद खास महत्व है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। पौराणिक कथा के मुताबिक भाई दूज का पर्व यमराज और उनकी बहन यमुनाजी के बीच के अटूट प्रेम को दर्शाता है। इस खास मौके पर भाई बहन एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ प्यार भरे संदेश लेकर आए हैं जिसे शेयर कर आप अपनी बहनों को भाई दूज की हार्दिक बधाई (Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye) दे सकते हैं और अपने रिश्ते में अटूट प्रेम ला सकते हैं। यहां देखिए भाई दूज के शुभकामना संदेश, विशेष, कोट्स, शायरी और फोटोज -

Bhai Dooj 2024 Ki Hardik Shubhkamnaye Images

1.यह दिन, यह त्योहार खुशी का,

पावन जैसे नीर नदी का,

भाई के उजले माथे पर ,

बहन लगाए मंगल टीका,

भाई दूज की शुभकामनाएं!

Bhai dooj wishes Quotes

2. मांगी थी दुआ मैंने रब से,

देना एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,

हैपी भाई दूज।

3.दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार,

End Of Feed