Bhai Dooj msg for Brother: प्यारे भैया को भाई दूज पर भेजें ये शानदार मेसेज.. कभी नहीं लगेगी किसी की नजर
Bhai Dooj msg for Brother: दिवाली के बाद वाला भाई दूज के त्योहार पर बहन से तिलक लगवाकर भाई को अकाल मृत्यु से मुक्ति प्राप्त होती है। भाई बहन के इस प्यारे से त्योहार को और प्यारा बनाने के लिए यहां देखें हैप्पी भाई दूज के शानदार मेसेज, विशेज जिन्हें आप अपने भाई-बहनों को भेज त्योहार को और शानदार बना सकते हैं।
Bhai dooj msg for brother happy bhai dooj wishes in gujarati bhaubhij wishes
Bhai Dooj msg for Brother: भाई बहन के बीच का रिश्ता बेशक ही बहुत प्यारा होता है, ऐसे में दिवाली के बाद वाला भाई दूज का त्योहार इस रिश्ते में और मिठास घोल देता है। मान्यताओं के अनुसार, यदि बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है तो भाई को अकाल मृत्यु से मुक्ति प्राप्त होती है। इस प्यारे से त्योहार को और प्यारा बनाने के लिए यहां देखें हैप्पी भाई दूज के शानदार कोट्स, विशेज, मेसेज, व्हाट्सएप स्टेटस जिन्हें आप अपने भाई-बहनों को भेज त्योहार की रौनक और बढ़ा सकते हैं।
Happy Bhai dooj wishes in Gujarati
1. याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का असल प्यार।
2. चंदन का टीका नारियल का उपहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
3. चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, बधाई हो आपको भाई दूज का त्योहार..
4. चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Bhai dooj wishes in Hindi for Brother
5. भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब
हैप्पी भैया दूज 2023
6. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ, जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ Happy Bhai Dooj..
Bhai dooj msg for brother
7. प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
8. चंदन का टीका नारियल का उपहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
9. भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल।
हैप्पी भाई दूज 2023
10. કામયાબી તુમ્હારે કદમ ચૂમે ખુશિયા તુમ્હારે ચારો ઔર હો પર ભગવાન સે ઈતની પ્રાર્થના કરને કે લિયે મુઝે કુછ તો કમિશન દે દો ભાઈ ભાઈદૂઝ કી બધાઈ
11. ચંદન કી ટીકા રેશમ કા ધાગા સાવન કી સુગંધ બારિશ કી ફુહાર ભાઈ કી ઉમ્મીદ બહના કા પ્યાર મુબારક હો આપકો ભાઈદૂજ કા ત્યોહાર
फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ
आज मेरा भाई मेरे घर आया है
लेकर तोहफे में बचपन की यादें
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited