Bhai Dooj msg for Brother: प्यारे भैया को भाई दूज पर भेजें ये शानदार मेसेज.. कभी नहीं लगेगी किसी की नजर

Bhai Dooj msg for Brother: दिवाली के बाद वाला भाई दूज के त्योहार पर बहन से तिलक लगवाकर भाई को अकाल मृत्यु से मुक्ति प्राप्त होती है। भाई बहन के इस प्यारे से त्योहार को और प्यारा बनाने के लिए यहां देखें हैप्पी भाई दूज के शानदार मेसेज, विशेज जिन्हें आप अपने भाई-बहनों को भेज त्योहार को और शानदार बना सकते हैं।

Bhai dooj msg for brother happy bhai dooj wishes in gujarati bhaubhij wishes

Bhai Dooj msg for Brother: भाई बहन के बीच का रिश्ता बेशक ही बहुत प्यारा होता है, ऐसे में दिवाली के बाद वाला भाई दूज का त्योहार इस रिश्ते में और मिठास घोल देता है। मान्यताओं के अनुसार, यदि बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है तो भाई को अकाल मृत्यु से मुक्ति प्राप्त होती है। इस प्यारे से त्योहार को और प्यारा बनाने के लिए यहां देखें हैप्पी भाई दूज के शानदार कोट्स, विशेज, मेसेज, व्हाट्सएप स्टेटस जिन्हें आप अपने भाई-बहनों को भेज त्योहार की रौनक और बढ़ा सकते हैं।

Happy Bhai dooj wishes in Gujarati

1. याद है हमारा वो बचपन

वो लड़ना-झगड़ना और मनाना

यही होता है भाई बहन का असल प्यार।

2. चंदन का टीका नारियल का उपहार

End Of Feed