सर्दी का स्वाद: बिहार की शान है दलसग्गा, ठंड में उंगलिया चाटकर खाते हैं लोग, जानें बथुआ साग के दाल की रेसिपी

Winter Special Food(Dalsagga Recipe In Hindi): सर्दी के दिनों में बथुआ की साग तो लोग खूब खाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी दलसग्गा खाया है? यूपी-बिहार में दलसग्गा काफी ज्यादा बनता है। इसे लोग शौक से चावल या रोटी के साथ खाते हैं। दसग्गा बनाना इतना मुश्किल भी नहीं है, यहां आप रेसिपी देख सकते हैं।

winter special bathua dal recipe in hindi

Winter Special Food (Dalsagga Recipe In Hindi): यूपी और बिहार में लोग चावल-दाल ज्यादा खाते हैं। ठंड आते ही सबसे ज्यादा यहां दलसग्गा बनता है। अगर आपको दलसग्गा के बारे में नहीं पता तो हम बताते हैं। दलसग्गा यानी बथुआ के साग की दाल। ये एक ऐसी डिश है जो चावल और रोटी दोनों के साथ खाई जाती है। बिहार में कई लोग इसे शाम में स्नैक्स की तरह कटोरे में लेकर खाते हैं। ठंड के दिनों में बच्चों को भी ये खूब पसंद आती है। आप दलसग्गा की रेसिपी यहां देख सकते हैं। सामान की लिस्ट के साथ यहां हिंदी में पूरी विधि बताई गई है।

बथुआ साग की दाल बनाने की सामग्री-

बथुआ साग

मसूर दाल

प्याज

टमाटर

हरी मिर्च

लहसुन

अदरक

धनिया पाउडर

हल्दी पाउडर

जीरा

सूखी मिर्च

बथुआ साग की दाल बनाने की विधि-

बथुए की साग का दाल बनाना काफी आसान है। इस बनाने के लिए सबसे पहले तो मसूर दाल को 1 घंटे पहले भिगो दें।

अब दूसरी तरफ साग को अच्छे से धोकर काट लें और अब गैस ऑन करें और उसपर एक कुकर रखें और इसमें तेल डालकर गर्म करें।

End Of Feed