सर्दी का स्वाद: बिहार की शान है दलसग्गा, ठंड में उंगलिया चाटकर खाते हैं लोग, जानें बथुआ साग के दाल की रेसिपी
Winter Special Food(Dalsagga Recipe In Hindi): सर्दी के दिनों में बथुआ की साग तो लोग खूब खाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी दलसग्गा खाया है? यूपी-बिहार में दलसग्गा काफी ज्यादा बनता है। इसे लोग शौक से चावल या रोटी के साथ खाते हैं। दसग्गा बनाना इतना मुश्किल भी नहीं है, यहां आप रेसिपी देख सकते हैं।
winter special bathua dal recipe in hindi
Winter Special Food (Dalsagga Recipe In Hindi): यूपी और बिहार में लोग चावल-दाल ज्यादा खाते हैं। ठंड आते ही सबसे ज्यादा यहां दलसग्गा बनता है। अगर आपको दलसग्गा के बारे में नहीं पता तो हम बताते हैं। दलसग्गा यानी बथुआ के साग की दाल। ये एक ऐसी डिश है जो चावल और रोटी दोनों के साथ खाई जाती है। बिहार में कई लोग इसे शाम में स्नैक्स की तरह कटोरे में लेकर खाते हैं। ठंड के दिनों में बच्चों को भी ये खूब पसंद आती है। आप दलसग्गा की रेसिपी यहां देख सकते हैं। सामान की लिस्ट के साथ यहां हिंदी में पूरी विधि बताई गई है।
बथुआ साग की दाल बनाने की सामग्री-
बथुआ साग
मसूर दाल
प्याज
टमाटर
हरी मिर्च
लहसुन
अदरक
धनिया पाउडर
हल्दी पाउडर
जीरा
सूखी मिर्च
बथुआ साग की दाल बनाने की विधि-
बथुए की साग का दाल बनाना काफी आसान है। इस बनाने के लिए सबसे पहले तो मसूर दाल को 1 घंटे पहले भिगो दें।
अब दूसरी तरफ साग को अच्छे से धोकर काट लें और अब गैस ऑन करें और उसपर एक कुकर रखें और इसमें तेल डालकर गर्म करें।
इसके बाद आपको इस गर्म तेल में जीरा, लहसुन, प्याज, अदरक, हरी मिर्च डालकर फ्राई करना है।
अब जब प्याज जरा सा ब्राउन होने लगे तो दाल को डालकर भून लें।
अब टमाटर, नमक, धनिया पाउडर, हल्दी और साग को डालें। इन सबको 2 मिनट और भून लेना है।
अब इसमे पानी डालकर 2 से 3 सीटी लगा लें। आपका टेस्टी दलसग्गा तैयार है।
बस आपको कुकर खोलने के बाद एक कलछी में तेल गर्म करना है और उसमें जीरा, हींग और सूखी मिर्च डालकर दलसग्गा में तड़का लगा देना है।
ध्यान दें-
दलसग्गा बनाने के लिए साग एकदम फ्रेश होने चाहिए। साथ ही आपको प्याज को बहुत ज्यादा फ्राई नहीं करना है, वरना दाल में प्याज दिखेगी ही नहीं। इसके अलावा तड़का लगाने में सरसों के तेल का ही प्रयोग करें, घी या मक्खन हीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited