Bindi Shayari In Hindi: जब कभी ठहरती है तेरे माथे पे बिंदी... इंस्टाग्राम के लिए चाहिए कैप्शन या करनी हो प्रेमिका की तारीफ तो यहां पढ़ें बिंदी पर शायरी हिंदी में
Bindi Shayari In Hindi (बिंदी पर शायरी): अगर आपको माथे की बिंदी पर शायरी या कोट्स चाहिए तो आप यहां से मदद ले सकते हैं। यहां पर काली बिंदी, लाल बिंदी की एक से बढ़कर एक शायरियां मौजूद हैं। इन्हें महिलाएं अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
bindi shayari in hindi kali bindi par shayari, quotes, romantic thoughts
Bindi Par Shayari (बिंंदी पर शायरी): मेरी बिंदिया, तेरी निंदिया ना उड़ा दे तो कहना... श्रीदेवी की फिल्म का ये गाना तो याद ही होगा आपको। बिंदी पर बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने बने हैं। शायरों ने इसपर शायरी लिख डाली तो कवि भी कविताएं रचने में पीछे नहीं रहे। महिलाओं के माथे की काली बिंदी हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र बनी है। अगर आप भी अपनी प्रेमिका या पत्नी की खूबसूरती की तारीफ करना चाहते हैं तो यहां से बिंदी पर शायरी पढ़ सकते हैं। ये शायरी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कैप्शन लगाने के लिए भी बेस्ट हैं। यहां से आप काली बिंदी पर शायरी, लाल बिंदी पर शायरी, बिंदी की शायरी 2 line, उर्दु या हिंदी में बिंदी पर शायरी देख सकते हैं।
Best Women Bindi Quotes In Hindi
1) कल उसकी बिंदी क्या कम कहर ढाई है,
जो आज वो कानों में झुमके भी पहन कर आ गई।
2) जनाब हर बार कसूर आंखों पे लगाए काजल का नहीं होता,
कभी कभी छोटी सी बिंदिया भी दिल चुरा लेती है।
3) उसे मेरे उस झुमके से ज्यादा,
मेरे माथे की बिंदी से प्यार है।
Kali Bindi Shayari In Hindi
4) ये माथे पर बिंदी क्या कहर हो तुम,
कुछ भी कहूं कम है, बस जहर हो तुम।
5) मैं नहीं जानती,
बिंदी के जन्म की कहानी,
मैं तो जानती हूँ,
इससे उपजे प्रेम की कहानी।
6) जब कभी भी ठहरती है तेरे माथे पे ये बिंदी,
तू बिंदी से नहीं, तेरे होने से संवरती है बिंदी।
Best Bindi Captions For Instagram In Hindi
7) जुल्फें झुमके वो काली बिंदी तुम्हारी,
ज़ुल्मो सितम के लिए सादगी काफ़ी है तुम्हारी।
8) यूं तो वो कहां कहीं की रानी है,
पर जब बिंदी लगाती है खुद में मल्लिका बन जाती है।
9) दूर है आंखों से जाने कब से मेरी निंदिया,
याद आते है मुझे तेरे झुमके तेरी बिंदिया।
10) एक तस्वीर जिसमें तूने बिंदिया लगाई है,
वहीं तो है जिसने मेरी निंदिया चुराई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited