Birthday Wishes for Bf: जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड को करें रोमांटिक अंदाज में विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेज, शायरी, कोट्स

Birthday Wishes for Bf (हैप्पी बर्थडे शायरी, विशेज इन हिंदी): बॉयफ्रेंड का बर्थडे आ रहा है? और उनके खास दिन को और खास बनाना चाह रहे हैं, तो बोरिंग से हैप्पी बर्थडे मैसेज के बजाय उन्हें व्हाट्सएप पर भेजिए ये खास रोमांटिक हैप्पी बर्थडे विशेज, शायरी, कोट्स, इमेज इन हिंदी।

Birthday wishes for bf, Happy birthday in hindi, thank you message, happy birthday quotes

Birthday wishes for bf in Hindi

Birthday Wishes for Bf (हैप्पी बर्थडे शायरी, विशेज इन हिंदी): बर्थडे वाला दिन हर किसी के लिए खास होता है। इस दिन किसी अनजान का भी हैप्पी बर्थडे कहता मैसेज आ जाए, तो चेहरे पर अलग सी स्माइल आ ही जाती है। ऐसे में अगर बर्थडे आपके पार्टनर का है, तो आपके द्वारा किए गए मैसेज से उनके चेहरे पर चार सौ चालिस वॉट का बल्ब तो जलना ही चाहिए। अपने BF के बर्थडे के लिए कुछ खास करना चाहती हैं, तो किसी बोरिंग हैप्पी बर्थडे वाले मैसेज से नहीं बल्कि इस तरह के रोमांटिक मैसेज से बर्थडे विश करें। देखें हैप्पी बर्थडे विशेज, शायरी, कोट्स और इमेज फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी।

हैप्पी बर्थडे विशेज, Happy Birthday Wishes for Boyfriend in Hindi

1. मैं अब जब भी आईना देखती हूं,

अब मुझे मेरी शक्ल में

तुम ही तुम नज़र आते हो !

Happy Birthday Love !

2. एक पल के लिए जब तू पास आता है,

मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,

सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,

जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है !

Happy Birthday Baby!

3. तुम पूछ लेना सुबह से

न यकीन हो तो

शाम से दिल की धड़कन चलती है

बस तुम्हारे ही नाम से !

Happy Birthday Dear!

हैप्पी बर्थडे शायरी, Happy Birthday Shayari in Hindi

4. दुनिया के लिए आप सिर्फ एक व्यक्ति हो सकते हो,

लेकिन मेरे लिए आप दुनिया हो मेरी !

Happy Birthday Babu !

5. एक ही बात जमाने की किताबों में नहीं

जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो

शराबों में नहीं !

हैप्पी बर्थडे डियर लव !

6. चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो

सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो

कुछ यूं चला है तेरे इश्क का जादू

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !

हैप्पी बर्थडे माय लव!

हैप्पी बर्थडे कोट्स, Happy Birthday Quotes

7. आपके साथ जिन्दगी जीने और

खुश रहने की चाहत है मन में

मैं दुआ करती हूं उस रब से खुशियां ही खुशियां

होगी आपके जन्मदिन में !

8. कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते

कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते

कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये

कितने हसीन थे वो लम्हें, मुझे नाज़ है तुम पर

Happy Birthday Boyfriend!

रोमांटिक लव मैसेज फॉर बॉयफ्रेंड, Romantic Love Message

9. निकलता सूरज दुआ देता है,

खिलता फूल खुशबू देता है,

हम क्या खास दें अब आपको,

खुदा हजार खुशियां देता है आपको।

Happy Birthday to My Life !

10. तुम सिर्फ एक कमाल के बॉयफ्रेंड नहीं हो,

बल्कि एक बेहतरीन दोस्त भी हो

जो हमेशा मेरे साथ एक चट्टान की तरह साथ खड़े रहा..

थैंक यू फॉर एवरीथिंग बेबी.. आय लव यू..

अपने BF को भी आपको उनके बर्थडे पर ऐसी ही रोमांटिक अंदाज वाली शायरी और विशेज के साथ जन्मदिन की बधाई देनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited