Birthday Wishes For Friends: अपने सबसे अच्छे दोस्त को खास अंदाज में कहें हैप्पी बर्थडे, यहां देखें बर्थडे स्पेशल मैसेज और शायरियां
Birthday Wishes For Friends In Hindi: अच्छे दोस्त बड़े नसीब से मिलते हैं। ये वो रिश्ता है जो हम खुद चुनते हैं। अगर आपके किसी अच्छे दोस्त का जन्मदिन आ रहा है तो आपको यहां दिए चुनिंदा विशेज और बर्थडे मैसेज भेजकर आप उन्हें सबसे स्पेशल फील करा सकते हैं।
Happy Birthday To My Close Friend Wishes In Hindi
Birthday Wishes For Friends: जिंदगी में दोस्त और दोस्ती सबसे खास होती है। दोस्त का बर्थडे भी स्पेशल होता है। भले ही आप सालभर अपने खास दोस्त की बेईज्जती करें या टांग खिंचाई करें। लेकिन जब दोस्त का जन्मदिन आता है तो आप उन्हें खास अंदाज में विश करने का तरीका ढूंढते हैं। आज हम आपके उसी दोस्त को बर्थडे विश करने के लिए सबसे स्पेशल मैसेज, संदेश और शायरी लेकर आए हैं।
Happy Birthday Wishes For Friends In Hindi -
1) न गिला करता हूं ,
न ही शिकवा करता हूं,
तू जन्मदिन की पार्टी दे दें,
बस यह दुआ करता हूं।
Happy Birthday Yara
2) दोस्त तू है सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा,
जन्मदिन ओ यारा !
Happy Birthday My Best Friend
3) उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
Happy Birthday Dear Friend
Cute Happy Birthday Wishes For Girl Friends
4) आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,
यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन,
मेरा सबसे अच्छा दोस्त,
इस दुनिया में आया था।
जन्मदिन मुबारक
5) फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
ये दिल से पैगाम भेजा है !
Happy Birthday Jigri
6) हर जन्मदिन पर तुम
अलग-अलग से नज़र आते हो
इन्सान हो या इच्छाधारी नागिन ।
Happy Birthday Bhai
Heart Touching Birthday Wishes for Friend
7) जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है,
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना,
और मुश्किल होता जाता है।
Happy Birthday Bro
8) खुशियों से भरा हो तुम्हारा हर दिन,
सुहानी हो रात,
जहां तुम कदम रखो,
वहां वो फूलों को बरसात,
जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
Happy Birthday Friend
9) ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे..
Happy Birthday Best Friend
10) प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियां से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
Happy Birthday Friend
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited