Birthday Wishes For friends In Hindi: अपने दोस्त के बर्थडे को बनाना चाहते हैं बेहद खास, तो फ्रेंड्स को भेजें जन्मदिन की बधाई देने के फनी मेसेज, शायरी, कोट्स

Birthday Wishes For friends In Hindi:: हम अक्सर अपने दोस्तों के बर्थडे को बेहद खास बनाना चाहते हैं। इसके लिए हम उनके लिए कुछ स्पेशल करते हैं या फिर उनकी टांग खिचाई करते हैं। अगर आप इस बार मजेदार अंदाज में दोस्तों को बर्थडे विश करना चाहते हैं तो यहां देखें फनी बर्थडे विश, कोट्स और शायरी।

हैप्पी बर्थडे विशेज (Source:istock)

हैप्पी बर्थडे विशेज (Source:istock)

Birthday Wishes For friends In Hindi: हर किसी के लाइफ में जन्मदिन एक खास दिन होता है। इस दिन का इंतजार लोग पूरे साल करते हैं। जिसका बर्थडे होता है उसके चाहने वालों के पूरे दिन मैसेज और कॉल आते रहते हैं। कई लोग अपने दोस्तों के बर्थडे को बेहद खास बनाने के लिए कुछ स्पेशल करते हैं जिससे उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए। ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्त के बर्थडे को बनाना चाहते हैं बेहद खास तो इन मैसेज, कोट्स और स्टेटस के साथ उन्हें विश करें हैप्पी बर्थडे।

देखें Funny Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

बर्थडे पर बजाऊंगा

आपके लिए यह तराना

"जनाब, आप आज से

रोजाना जरूर नहाना "

Wishing you a very happy birthday

रातें तुम्हारी चमक उठे

दमक उठे मुस्कान

Birthday पर मिल जाए तुम्हे

LED बल्ब का सामान

Haapiest birthday to you

आपको जन्मदिन की राम राम

खूब खाओ केले खूब खाओ आम

हो जाओ ऐसे शक्तिशाली

जैसे पवन पुत्र हनुमान

Haapy birthday dear

भगवान करे कि इस बर्थडे पर , आप हो जाओ इतने फनी

कि लुटा दो हम पर , आपका सारा मनी ।

जन्मदिन मुबारक हो दोस्त

बर्थडे मनाओ तुम

बड़े धूम धाम से ।

कि नाचते नाचे

गिर जाओ धड़ाम से ।

Very very happy birthday

ना तो तुम आसमान se टपकाए गए हो,

ना तो तुम ऊपर से गिराए गए हो,

कहां मिलते हैं तुम जैसे एंटीक पीस

तुम तो स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाए गए हो।

Haapy birthday to you

जन्मदिन मनाओ तुम,अपना बड़े अच्छे से,

हर दिन मार खाओ , तुम अपने ही बच्चे से।

Happy birthday dear

कहते हैं इश्क छुपता नहीं,कितना भी छुपाने से

और उम्र छुपती नहीं, सफेद बाल काले कराने से ।

Enjoy your day

न गिला करता हुआ , न ही शिकवा करता हूं,

तू जन्मदिन की पार्टी दे दे , बस यही दुआ करता हूं।

Many many happy returns of the day

जन्मदिन की आप को ढेरों बधाई,

आप के बूढ़े होने की घड़ी सामने आई ।

Happy birthday to you

मस्ती भरी रात है तू भी हमारे साथ है,

भूत भी तुम्हे देखकर भाग जाए,

कुछ ऐसी तुम्हारी बात है।

Happy birthday to you dear

तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन पर मिले सपनों का मुकाम,

चाहे बस कंडक्टर बनो या खोलो परचून की दुकान ।

Enjoy your birthday

जन्मदिन पर मत हो उदास ,

नाच नाच कर हिला दे सबको मेरे यार।

Happy birthday dear

तुम इतने सालो तक जियो कि तुम्हारे एक भी दांत नहीं रहे ,

और तुम्हारे बर्थडे का केक दूसरे खाएं।

Happy fantastic day

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited