Birthday Wishes for Office Colleague: इन 10 मैसेज, कोट्स के जरिए Colleague को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं, यहां देखें बेस्ट विशेज

Birthday Wishes for Office Colleague: अगर आप अपने ऑफिस कलीग को बर्थडे की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज, मैसेज, कोट्स, शायरी भेज सकते हैं। यहां देखें बेस्ट विशेज।

Birthday Wishes for Office Colleague

Birthday Wishes for Office Colleague: ऑफिस एक ऐसी जगह होती है जहां लोग काम करने के साथ साथ जमकर मस्ती करते हैं। लेकिन ये तभी मुमकिन हो पाता है जब ऑफिस में आपके कलीग अच्छे हों। कामकाजी लोग घर से ज्यादा समय ऑफिस में बिताते हैं। ऐसे में यहां उनके कुछ अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं। जिसके साथ वो अपना ज्यादातर समय बिताते हैं और अपनी हर बातें शेयर करना पसंद करते हैं। कई बार लोग अपने कलीग को स्पेशल भी फील कराने की कोशिश करते हैं। खासकर तब जब उनका बर्थडे हो। ऑफिस कलीग को बर्थडे विश करने के लिए लोग सरप्राइज प्लान करते हैं और साथ ही मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऑफिस कलीग को बर्थडे विश करना चाहते हैं तो ये विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज भेज सकते हैं।

Birthday Wishes For Colleague - बर्थडे विशेज फॉर कलीग्स

1. बादल ने बोला लहरों से

लहरों ने बोला सूरज से

हम कहते हैं आपको दिल से

जन्मदिन की बधाई !

Happy Birthday !

2. ना मैसेज से ना जुबान से

ना गिफ्ट से ना पैगाम से

आपको जन्मदिन मुबारक हो

सीधे दिल और जान से !

जन्मदिन की बधाई !

3. ऊपर वाला हम से भी पहले

आपकी दुआ कबूल करें

आपकी उम्र बढ़ती रहें

और इसी तरह जवान दिखती रहें !

जन्मदिन की शुभकामनाएं !

4. जीवन में हमेशा मिले कामयाबी

हर वक्त सदा तू खुशहाल रहे

न डगमगाए किसी भी डगर पर तू

हर कदम इतना तेरा बेमिसाल रहे !

Happy Birthday !

5. ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई

हमने प्यार से जन्म-दिन की महफ़िल सजाई

End Of Feed