Black Day India: आज मनाया जा रहा ब्लैक डे, पुलवामा के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए देखें संदेश
Black Day India (शहीद श्रद्धांजलि संदेश Hindi): आज भारत के इतिहास का काला दिन है। 14 फरवरी 2019 ही वो दिन था जब एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। इसे हर साल ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भेजें ये मैसेजेस, शायरी, कोट्स।

Black Day.
Black Day India (शहीद श्रद्धांजलि संदेश Hindi): 14 फरवरी भारत के इतिहास का सबसे बुरा दिन माना जाता है। ये दिन जम्मू कश्मीर में हुई दुखद घटना की याद दिलाता है। 14 फरवरी ही वो दिन था जब जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफीले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 45 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इस दिन को तब से ही हर साल ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है।
Black Day India: When is Pulwama Attack Date
14 फरवरी 2019 ही वो दिन था जब एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना को पूरे 6 साल हो गए हैं। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भारतीय सेना के जवानों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था। जिसमें 45 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पुलवामा हमले का बदला लिया था और देश के हमारे बहादुर सैनिकों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया था। आज भी देश पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को नम करता है। ऐसे में पुलवामा शहीदों को नमन करने के लिए हम आपके लिए कुछ देशभक्ति संदेश, मैसेज, कोट्स, शायरी लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Black Day Shayari in Hindi
प्रेम गीत कैसे लिखू
प्रेम गीत कैसे लिखू,
चारों तरफ गम के बादल छाए हैं
नमन हैं उन महान योद्धाओं को,
जो प्रेम दिवस के दिन तिरंगे में लिपट कर आये हैं।
जय हिंद!
वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए
वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए,
मोहब्बत के दिन अपनी जान लुटा गए।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
फौजी भी कमाल के होते हैं
फौजी भी कमाल के होते हैं,
पर्स में परिवार और दिल में देश रखते हैं।
पुलवामा शहीदों को शत-शत नमन!
जो पूरी रात जागते हैं
जो पूरी रात जागते हैं,
ज़रुरी नहीं वो सिर्फ आशिक़ हो
वो देश पर मर मिटने वाला सैनिक भी हो सकता है।
जय हिंद जय जवान!
लिख रहा हूँ अंजाम जिसका
लिख रहा हूँ अंजाम जिसका, कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूँ न रहूँ, मेरे मरने के बाद भी, वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
शहीदों की चिताओं पर
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।
पुलवामा के शहीदों को नमन!
Pulwama Attack Tribute (श्रद्धांजली) Messages, Sandesh
- कायराना पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि!
- अमर जवानों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है।जय हिंद!
- साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपना बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं| यह देश वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता है।
- अपनी सरजमीं पर उनकी शहादत ना भूलने वाले किस्से बन जाती है।
- इतिहास के पन्नों से ना मिटने वाले हिस्से बन जाती है।
- पुलवामा में शहीद हुए जांबाजों की शहादत को नमन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

Good Morning Images, Quotes: आज से शुरु होगा चैत्र नवरात्रि का त्योहार, रविवार की सुबह पर आपको हिंदू नववर्ष और नवरात्रि की बधाई, देखें गुड मॉर्निंग कोट्स, इमेज

Navratri 2025 Wishes Images in Sanskrit: संस्कृत के इन श्लोक के साथ अपनों को दें नवरात्रि की शुभकामनाएं, देखें हैपी Navratri संस्कृत विशेज

Happy Cheti Chand 2025 Wishes Images: चेटी चंड के मौके पर अपनों को WhatsApp Messages, Facebook Greetings को भेजकर दें सिंधी नववर्ष की शुभकामनाएं, यहां देखें फोटोज

Eid Wishes to Colleagues: अपने सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Eid Mubarak Shayari in Hindi: चाँद की चांदनी हो खुशियाँ...इन दो लाइन की शायरी के साथ अपनों को दें ईद उल फितर की मुबारकबाद, देखें हैप्पी ईद 2025 विशेज, इमेज, शायरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited