Book Review: बॉलीवुड के 'देव' आनंद बंधुओं के अनसुने किस्सों से रूबरू कराती है Hum Dono

Hum Dono: The Dev And Goldie Story: 'हम दोनों' तनुजा चतुवेर्दी के उस प्रेम का परिश्रम है जो उन्होंने आनंद ब्रदर्स - चेतन आनंद, देव आनंद और विजय आनंद (गोल्डी) के साथ सालों काम करके पाया। इस किताब के जरिए लेखिका ने बताया है कि देव और गोल्डी आनंद ने कितनी अथक मेहनत से एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं जो आज तक याद की जाती हैं।

Hum Dono: The Dev and Goldie Story by Tanuja Chaturvedi

Hum Dono Book Review in Hindi: देव आनंद ऐसी शख्सियत का नाम है जिसे शायद ही कोई सिनेप्रेमी भुला पाए। अपनी अदाकारी से दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन करने वाले देव आनंद की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। देव आनंद और उनकी फिल्मों से जुड़ी एक नई किताब आई है जिसका नाम उनकी ही एक फिल्म से लिया गया है। इस बुक का टाइटल है हम दोनों (Hum Dono: The Dev and Goldie Story)। किताब लिखी है तनुजा चतुर्वेदी ने इसे पब्लिश किया है ब्लूम्सबरी ने।

हमारे सहयोगी चैनल जूम एंटरटेनमेंट से बात करते हुए तनुजा चतुर्वेदी ने बताया कि कैसे उनका पूरा परिवार देव आनंद और उनकी फिल्मों का दीवाना था। तनुजा कहती हैं कि देव आनंद के किरदारों की एक खासियत ये थी कि उनकी फिल्मों का नायक कभी जिंदगी से हारा हुआ नहीं था। वे किसी तरह से पीड़ित नहीं थे। उनमें सकारात्मकता और आशावाद की सहज भावना थी। यही बात उन्हें देव आनंद की दुनिया में अंदर तक लेती गई। तनुजा खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें देव आनंद के साथ सालों काम करने का मौका भी मिला।

'हम दोनों' तनुजा चतुवेर्दी के उस प्रेम का परिश्रम है जो उन्होंने आनंद ब्रदर्स - चेतन आनंद, देव आनंद और विजय आनंद (गोल्डी) के साथ सालों काम करके पाया। इस किताब के जरिए लेखिका ने बताया है कि देव और गोल्डी आनंद ने कितनी अथक मेहनत से एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं जो आज तक याद की जाती हैं। इस किताब में तुनजा ने आनंद बंधुओं के साथ अपनी घनिष्ठता के जरिए कुछ बेहद रोचक तथ्य और अनसुने किस्सों को एकत्रित करके उनकी नौ सबसे बड़ी फिल्मों के बनने की कहानी बताई है।

End Of Feed