Book Review: क्राइम फिक्शन पढ़ने वालों के लिए है 'A Matrimonial Murder', जानिए कहानी में क्या है खास और कहां करती है निराश

Book Review: मुंबई के पॉश टेम्पल हिल इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी राधी नाम की एक राइटर और ट्रैवलर के इर्द-गिर्द घूमती है। राधी सालों तक न्यूयॉर्क शहर में रहने के बाद अपने वतन और अपने शहर वापस लौटी है। दरअसल वह यहां टूटे अपने दिल से मिले जख्मों को दवा और खुद को तलाश करने आई है।

A Matrimonial Murder

A Matrimonial Murder Book Review: किताबों की दुनिया में जितने रंग हैं उतने शायद होली में भी देखने को ना मिलें। किताब के पन्नों में कभी प्यार के रंग भरे होते हैं तो कभी इतिहास के, कभी खेल और मनोरंजन के, तो कभी अपराध के। सच्ची और काल्पनिक घटनाओं के सांचे में ढली इन किताबों से पढ़ने वाले अपनी रुचि के हिसाब से अपने रंग चुनते हैं और उसमें रम जाते हैं। जिन पाठकों को क्राइम के रंग पसंद हैं उनके लिए हम आज लेकर आए हैं क्राइम फिक्शन 'अ मैट्रिमोनियल मर्डर' का बुक रिव्यू।

'अ मैट्रिमोनियल मर्डर' की ऑथर हैं मीति श्रॉफ शाह और इसे पब्लिश किया है ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग हाउस ने। यह किताब टेम्पल हिल मिस्ट्री सीरीज की दूसरी किस्त है जो अपने रोमांचक प्लॉट और लाजवाब तरीके से गढ़े गए पात्रों के कारण निराश नहीं करती है। 'अ मैट्रिमोनियल मर्डर' हमें मुंबई के उस पॉश टेंपल हिल एरिया में ले जाती हैं जहां हाई प्रोफाइल उद्योगपति बड़ी-बड़ी बिजनेस डील करते हैं और वहीं दूसरी तरफ नखरों और नफासत का लिबास ओढ़े उनकी पत्नियों गपशप और हंसी ठहाका कर अपना दिन एंजॉय करती हैं।

कहानी का प्लॉट:

मुंबई के पॉश टेम्पल हिल इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी राधी नाम की एक राइटर और ट्रैवलर के इर्द-गिर्द घूमती है। राधी सालों तक न्यूयॉर्क शहर में रहने के बाद अपने वतन और अपने शहर वापस लौटी है। दरअसल वह यहां टूटे अपने दिल से मिले जख्मों को दवा और खुद को तलाश करने आई है। लेकिन अपनी इस तलाश में वह खुद को एक हत्या की जांच में उलझा लेती है। यह मर्डर केस है टेम्पल हिल की नामी मैचमेकर सरला सेठ के असिस्टेंट का। राधी जैसे-जैसे इस मर्डर मिस्ट्री की गहराई में उतरती है तो वह पाती है कि हर पात्र के पास एक नया रहस्य है जो पहले से और ज्यादा घातक है। यहां पर लेखक ने अपने हास्य और रहस्य के कॉकटेल का भी परिचय दिया है।

End Of Feed