Book Review: राहुल, केजरीवाल या आदित्यनाथ, कौन संभालेगा देश ? भारतीय राजनीति के भविष्य की संभावनाओं को खंगालती है 'The Contenders'

Book Review: The Contenders: Who will Lead India Tomorrow? चुनावों के बीच पढ़ने लायक है। यह किताब हमें बताती है कि मोदी युग के बाद कौन से वह 16 नेता हैं जो भारतीय राजनीति की दशा और दिशा तय कर सकते हैं।

Photo Source: Simon and Schuster

Book Review: राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, हिमंत बिस्वा सरमा, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्ला, मिलिंद देवड़ा, जयंत चौधरी, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, असदुद्दीन ओवैसी, प्रियंका गांधी और अनुराग ठाकुर में क्या समानता है? वरिष्ठ पत्रकार प्रिया सहगल ने अपनी नई किताब 'The Contenders: Who will Lead India Tomorrow?' इन सभी नेताओं की राजनीति को पाठकों के सामने रखा है।

The Contenders: Who will Lead India Tomorrow चुनावों के बीच पढ़ने लायक है। यह किताब हमें बताती है कि मोदी युग के बाद कौन से वह 16 नेता हैं जो भारतीय राजनीति की दशा और दिशा तय कर सकते हैं। इस किताब के जरिये यह उस पैटर्न पर भी जोर दिया गया है जो जहां नेता अपनी अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंप चुके हैं। इसमें अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव से लेकर स्टालिन, जयंत चौधरी और अनुराग ठाकुर तक के नाम शामिल हैं। प्रिया सहगल ने इस किताब के लिए 16 नेता ओं संग बात की। ये सभी 16 नाम भारतीय राजनीति के भविष्य माने जाते हैं। लेकिन क्या सही मायनों में इन 16 नेताओं में कल के भारत का नेतृत्व करने की क्षमता है? इस सवाल का जवाब तलाशने में प्रिया सहगल की यह किताब आपकी मदद कर सकती है। किताब को पब्लिश किया है Simon & Schuster India ने।

द कंटेंडर्स: हू विल लीड इंडिया टुमॉरो में प्रिया सहगल ने इन राजनेताओं से जुड़ी कई ऐसी खासियतों और बातों को सामने रखा है जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं। इसके साथ ही इस किताब में भारतीय राजनीति के कई पुराने लेकिन मशहूर किस्सों पर नजर डाली गई है।

End Of Feed