Benefits of cannabis: भांग के भी हो सकते हैं कई हेल्थ बेनिफिट्स, जानें इनके बारे में

Benefits of cannabis: भांग यानी कैनाबिस में मौजूद कैनाबिनोइड्स सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर अपना प्रभाव डालते हैं। भांग के कई अन्य फायदे भी हैं जैसे पेन को दूर करे, सूजन को करे कम, स्लीप मैनेजमेंट आदि। आज इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहें हैं, जिससे इससे जुड़ी खास बातें समझ सकें।

जानिए भांग के फायदों के बारे में यहां

मुख्य बातें
  • भांग एक हर्ब है, जो कई फॉर्म्स में पाई जाती है।
  • भांग के पार्ट्स का इस्तेमाल दवाईयों को बनाने में किया जाता है।
  • भांग के कई स्वास्थ्य लाभ हैं जैसे सूजन को करे, दर्द दूर करे, स्लीप मैनेजमेंट आदि।

Benefits of cannabis: भांग यानी कैनाबिस का नाम सुनते ही शायद आपके मन में भी इसके बारे में नकारात्मक विचार आते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हो सकते हैं। भांग एक हर्ब है, जो कई फॉर्म्स में पाई जाती है। इसमें केमिकल्स होते हैं, जिन्हें कैनाबिनोइड्स कहा जाता है। यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर अपना प्रभाव डालते हैं। कैनाबिनोइड्स इस पौधे के पत्तों और फूलों में बहुत अधिक होता है व हर्ब के पार्ट्स का इस्तेमाल दवाईयों को बनाने में किया जाता है। कुछ लोग मेडिसिनल पर्पस के लिए इसे इंहेल भी करते हैं। जी मिचलाना, ग्लूकोमा, भूख बढ़ाने आदि के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। आइए जानते हैं कि भांग के अन्य हेल्थ बेनिफिट्स क्या हैं?

भाग के हेल्थ बेनिफिट्स कौन से हैं?

कानूनी और स्वास्थ्य के नजरिए से भांग एक विवादास्पद विषयों में से एक है। हालांकि, इसमें हेल्थ बेनिफिट्स को लेकर अभी रिसर्च की जानी जरूरी है। लेकिन, इसके कुछ फायदे इस प्रकार हो सकते हैं:

End Of Feed