कटी-फटी ड्रेस पहन Mrunal Thakur ने कान्स रेड कार्पेट पर मचाया तहलका, सीता का बोल्ड लुक देख फैंस की हुई सिट्टी-पिट्टी गुल

Mrunal Thakur Cannes 2023 look: फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए बॉलीवुड ब्यूटी मृणाल ठाकुर ने शानदार बोल्ड लुक फ्लॉन्ट किया। आइवरी रंग की कटे-फटे फिश कट गाउन में मृणाल काफी हसीन लग रही थीं। मृणाल का ये बोल्ड लुक कान्स रेड कार्पेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Mrunal Thakur, Cannes 2023, Mrunal thakur bold look cannes

Cannes 2023 Mrunal Thakur flaunts bold look at red carpet see pics

Mrunal Thakur Cannes 2023 look: फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड ब्यूटीज खूब लाइमलाइट हासिल कर रही हैं। सारा अली खान, ऐश्वर्या राय, मानुषी छिल्लर से लेकर मृणाल ठाकुर तक के कान लुक्स के खूब चर्चे हैं। देसी से लेकर विदेशी आउटफिट में बवाल मचाने वाली मृणाल ठाकुर के कान्स रेड कार्पेट से नए लुक की तस्वीर शेयर की है, जिसमें मृणाल कटआउट पैटर्न के बोल्ड फील गाउन में आग लगाती नज़र आ रही हैं। एक तरफ से कटा तो दूसरी तरफ से लंबे प्रिंसेस ट्रेल वाला ये गाउन खास डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया था।

डिजाइनर मास्टरपीस किया फ्लॉन्ट

मृणाल ठाकुर ने अपने कान्स रेड कार्पेट लुक के लिए फाल्गुनी शेन का आइवरी शेड कटआउट गाउन बहुत ही बोल्ड अंदाज में स्टाइल किया था। बोल्ड विद ब्यूटी वाइब्स वाली इस कातिल ड्रेस में मृणाल ग्रीक गॉडेस जैसी ही लग रही हैं। स्ट्रैप पैटर्न के इस गाउन की तस्वीर मृणाल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की, स्टनिंग आउटफिट के साथ मृणाल ने लंबी ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप रखा था।

Mrunal Thakur Gown Details in Cannes 2023

देसी दीवा मृणाल ठाकुर ने कान्स के लिए बहुत ही बोल्ड गाउन चुना था। आइवरी रंग के फाल्गुनी शेन पीकॉक गाउन में खास वन शोल्डर वाला Decolletage एक्सपोज़िंग नेकलाइन का स्टाइल था। कटआउट वाले इस गाउन में मृणाल का कर्वी फिगर खूब खिल रहा है, एलिगेंट बोल्ड आउटफिट पर रफल पैटर्न का ब्रूच भी बना हुआ था। शिमर, सीक्वेंस और बीड्स वाली फेदर ट्रेल गाउन में मृणाल काफी ड्रीमी लुक दे रही हैं।

सीता को देख हुई सिट्टी-पिट्टी गुल

सीता रामम फिल्म में सीता का किरदार निभाकर लाइमलाइट हासिल करने वाली मृणाल का ये बोल्ड लुक फैंस के होश उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मृणाल ने कान्स डेब्यू के लिए खास सीक्वेंस वाला बोल्ड बिकिनी बॉडीसूट पहना था, वहीं दूसरे दिन पर साड़ी में सादगी देख मृणाल नेशनल क्रश बन गई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited