Cannes 2023: गुड़िया बन कान्स के रेड कार्पेट पर Manushi Chillar ने किया शानदार डेब्यू, उर्वशी-सारा भी हो गई फेल
Cannes Film Festival 2023: फ्रांस के कोस्टल एरिया में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने शानदार डेब्यू किया, सफेद गाउन पहन मानुषी बेशक किसी खूबसूरत गुड़िया से कम नहीं लग रही थी। फ्रांस के इस शानदार विदेशी इवेंट के लिए मानुषी संग सारा अली खान, अनुष्का शर्मा और उर्वशी रौतेला को भी न्योता भेजा गया है।
Cannes film festival 2023: manushi chillar makes remarkable debut for cannes
Cannes Film Festival 2023: मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) अपनी खूबसूरती और सादगी से अक्सर फैंस का दिल चुरा ही लेती हैं। हाल ही में मानुषी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शानदार डेब्यू कर, सबको एक बार फिर अपना कायल बना लिया। फ्रांस के मशहूर फ्रेंच रिवेरा (French Riviera) में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल की बीती शाम बहुत ही धमाकेदार शुरुआत हुई। कान्स के लिए भारत से सारा अली खान (Sara Ali khan), ईशा गुप्ता (Esha Gupta), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) समेत विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर को भी न्योता भेजा गया था। अपने कान्स डेब्यू के लिए मानुषी (Manushi Chillar Cannes debut) ने खास सफेद रंग के सिंदरेला गाउन में एंट्री मारी थी।
Manushi Chillar for cannes
गुड़िया बन कान्स में किया शानदार डेब्यू
फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए इस साल मानुषी छिल्लर को भी न्योता दिया गया था। इवेंट के पहले दिन पर मानुषी ने अपने रेड कार्पेट डेब्यू के लिए सफेद रंग के राजकुमारी जैसे एलिगेंट गाउन का चुनाव किया था। डॉल लुक के लिए मानुषी ने सफेद स्ट्रापलेस गाउन को कंट्रास्ट की शानदार ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था। अक्षय कुमार के अपोजिट सम्राट पृथ्वीराज से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली मानुषी अपनी सादगी और फैशन की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
Manushi Chillar
डिजाइनर मास्टरपीस किया फ्लॉन्ट
Cannes film festival 2023
कान्स के लिए मानुषी ने फोवारी ब्रांड के लेबल के नेट वाला गाउन पहना था। फ्रिल वाले इस गाउन पर नीचे पंख का बेहद एलिगेंट डिजाइन बना हुआ था। डीप वी नेक वाले इस गाउन को मानुषी ने स्टनिंग ग्रीन एमरल्ड के डिजाइनर नेकलेस के साथ पहना था। मानुषी का ये नो मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी वाला लुक काफी सिंपल लेकिन प्रिटी प्रिंसेस वाली वाइब दे रहा है। ट्यूब गाउन पर स्लिट और फ्रिल वाली ट्रेल का डिजाइन और भी ज्यादा खूबसूरत लुक दे रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में मानुषी का कॉन्फिडेंस, सादगी और सुंदरता साफ झलक रही है। विदेशी इवेंट में प्रिंसेस लुक फ्लॉन्ट करती मानुषी के साथ सारा अली खान लहंगे में, ईशा गुप्ता हाई थाई वाली स्लिट ड्रेस में तो उर्वशी रौतेला गुलाबी रंग की बैलून फ्रिल वाले गाउन में बार्बी बन पहुंची थी। खबरों के मुताबिक अनुष्का शर्मा भी इस साल के कान्स में अपना फैशन का जलवा बिखेरती नज़र आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अवनि बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited