Cannes 2023: गुड़िया बन कान्स के रेड कार्पेट पर Manushi Chillar ने किया शानदार डेब्यू, उर्वशी-सारा भी हो गई फेल

Cannes Film Festival 2023: फ्रांस के कोस्टल एरिया में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने शानदार डेब्यू किया, सफेद गाउन पहन मानुषी बेशक किसी खूबसूरत गुड़िया से कम नहीं लग रही थी। फ्रांस के इस शानदार विदेशी इवेंट के लिए मानुषी संग सारा अली खान, अनुष्का शर्मा और उर्वशी रौतेला को भी न्योता भेजा गया है।

Cannes film festival 2023: manushi chillar makes remarkable debut for cannes

Cannes Film Festival 2023: मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) अपनी खूबसूरती और सादगी से अक्सर फैंस का दिल चुरा ही लेती हैं। हाल ही में मानुषी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शानदार डेब्यू कर, सबको एक बार फिर अपना कायल बना लिया। फ्रांस के मशहूर फ्रेंच रिवेरा (French Riviera) में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल की बीती शाम बहुत ही धमाकेदार शुरुआत हुई। कान्स के लिए भारत से सारा अली खान (Sara Ali khan), ईशा गुप्ता (Esha Gupta), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) समेत विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर को भी न्योता भेजा गया था। अपने कान्स डेब्यू के लिए मानुषी (Manushi Chillar Cannes debut) ने खास सफेद रंग के सिंदरेला गाउन में एंट्री मारी थी।

Manushi Chillar for cannes

गुड़िया बन कान्स में किया शानदार डेब्यू

End Of Feed