New year 2023: नए साल को इन खास शायरियों से बनाए और भी स्पेशल, दिल को छू जाएंगी ये लाइनें

New year 2023: अब साल 2022 को अलविदा कहने और नए साल 2023 का स्‍वागत करने का समय आ गया है। चंद दिनों बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। लोगों का मानना है कि अगर साल की शुरुआत हंसी-खुशी के साथ किया जाए तो पूरा साल खुशियों के साथ बीतता है। यहां हम एक दूसरे के साथ अपनी खुशियां बांटने के लिए स्‍पेशल शायरी लेकर आए हैं।

नए साल 2023 को इन खास शायरियों से बनाए और भी स्पेशल

मुख्य बातें
  • नए साल 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकि
  • लोगों ने अभी से शुरू कर दी न्‍यू ईयर सेलिब्रेश की तैयारी
  • नए साल का स्‍वागत हंसी-खुशी से करने पर पूरा साल बीतता है खुशहाल

New year 2023: साल 2022 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। चंद दिनों हम सब नए साल 2023 में कदम रख देंगे। नए साल की शुरुआत हर कोई नई उमंग और ढेर सारी उम्मीदों के साथ करता है। नया साल के शुरुआत पर सभी लोग अपने करीबियों और दोस्‍तों को शुभकामनाएं देते हैं। माना जाता है कि जब साल की शुरुआत हंसी-खुशी होती है तो पूरे साल खुशियों का माहौल बना रहता है। इसलिए लोग नए साल को सेलि‍ब्रेट करने की तैयारी बहुत पहले से शुरू कर देते हैं। इस खास अवसर पर हम आपके लिए बेहद शानदार और खूबसूरत शायरियां लेकर आए हैं। जिन्‍हें अपने लोगों को भेजकर Happy New Year 2023 स्‍पेशल बना सकते हैं।
सज रही खुशियों की महफिल, सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी, मुबारक हो नया साल।
End Of Feed