Zerodha के सीईओ नितिन कामत की Gen Z को सलाह, बिना जरूरत के न करें शॉपिंग

Zerodha के सीईओ नितिन कामत की ट्विटर के जरिए Gen z को बिना जरूरत के शॉपिंग ना करने की सलाह दी है, नितिन ने पहला गुरु मंत्र वही बताया जो हमारे बुजुर्ग बताते हैं। कर्ज से दूर रहो। नितिन बताते हैं कि कम उम्र से ही बचत करना जरूरी है। अपनी पूरी राशि एक जगह निवेश न करें।

जीरोधा के सीईओ ने चेताया रिटायरमेंट क्राइसिस के बारे में

Retirement Crisis: रिटायरमेंट यह एक ऐसा शब्द है, जिसके बारे में नौकरीपेशा से लेकर बिजनेसमैन तक सब सोचते हैं। टारगेट, कमाई और नंबरों की दौड़ से दूर सुकून भरी जिंदगी। रिटायरमेंट को लेकर अकसर लोगों की यही सोच होती है। लेकिन अगर प्रॉपर प्लानिंग नहीं हो तो ये सपने मुसीबत भी बन सकते हैं। दिग्गज ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने हाल ही में इसी परेशानी की ओर लोगों का ध्यान खींचा है। नितिन ने इसे लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए और जेन जेड व मिलेनियल युवाओं को चेताया कि उन्हें इस बारे में समय रहते सोचना चाहिए। नितिन ने इसे रिटायरमेंट क्राइसिस बताया और एक खास रणनीति के बारे में भी खुलकर बात की।

संबंधित खबरें

अपने पहले ट्वीट में नितिन ने बताया कि आखिर रिटायरमेंट क्राइसिस क्या है। उन्होंने लिखा, तकनीकी विकास के कारण आने वाले बीस सालों में रिटायरमेंट एज कम हो जाएगी। वहीं मेडिकल की उन्नति से लाइफ बढ़ जाएगी। आने वाले सालों में लोग 50 साल की उम्र में रिटायर्ड हो जाएंगे और जीवन लगभग 80 साल का होगा। ऐसे में इन 30 सालों का खर्च उठाना लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। नितिन के अनुसार पहले लोग लॉन्ग टर्म में रीयल एस्टेट और इक्विटी बुल मार्केट में निवेश कर इसकी तैयारी करते थे, लेकिन आने वाले समय में लोगों के पास ये ऑप्शन नहीं दिख रहे हैं। इसलिए इसके लिए एक स्ट्रेटजी बनाने की जरूरत है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed