Tea Shayari Hindi: चाय के हैं शौकीन तो पढ़िए ये बेहतरीन शायरी, चुस्कियों का बढ़ेगा स्वाद, दोस्तों पर जम जाएगा इम्प्रेशन
tea shayari hindi: हर सुबह चाय से दिन शुरू करने वाले चाय प्रेमियों के लिए हम आज नामी शायरों के लिखे शेर लाए हैं। इनके साथ चाय पीने का मजा दोगुना हो जाएगा। तो यहां पढ़िए ये शेरो-शायरी और दोस्तों के साथ अगली टी पार्टी में खूब जमाएं अपना इम्प्रेशन।
चाय पर शायरी
Tea Shayari Hindi: सर्दियों का मौसम और गरमागरम चाय के जोड़ का कोई सानी नहीं है। और इस पर चार चांद तब लग जाते हैं, जब आप चाय के शौकीन हों। सुबह से शाम तक कई प्याली चाय सुड़क लेने वालों को तो बस चाय पर बोलने बतियाने का बहाना चाहिए होता है। और ये साबित करने का भी आप कितने बड़े चाय प्रेमी हैं। तो आज हम आपके लिए चुनकर कुछ ऐसी शेरो-शायरी लाए हैं, जो चाय के गिर्द हुई लिखे गए हैं। पढ़िए और मौका लगने पर इन्हें सुनाने से भी मत चूकिए।
Chai Par Shayari 2 Line Hindi
शेर जैसा भी हो इस शहर में पढ़ सकते हो
चाय जैसी भी हो आसाम में बिक जाती है
- मुनव्वर राना
Jigar Moradabadi Shayari
घी मिसरी भी भेज कभी अखबारों में
कई दिनों से चाय है कड़वी या अल्लाह
- निदा फाजली
आज फिर चाय बनाते हुए वो याद आया
आज फिर चाय में पत्ती नहीं डाली मैं ने
- तरुणा मिश्रा
चाय की प्याली में नीली टेबलेट घोली
सहमे सहमे हाथों ने इक किताब फिर खोली
- बशीर बद्र
चाय में चीनी मिलाना उस घड़ी भाया बहुत
जेर-ए-लब वो मुस्कुराता शुक्रिया अच्छा लगा
- अमजद इस्लाम अमजद
तुझ में कस-बल है तो दुनिया को बहा कर ले जा
चाय की प्याली में तूफान उठाता क्या है
- शहजाद अहमद
सामने रख के चाय की प्याली
चुस्की चुस्की तिरी कमी चक्खी
- नाहीद अख्तर बलूच
चाय पीना तो इक बहाना था
आरजू दिल की तर्जुमानी थी
- ईमान कैसरानी
ठंडी चाय की प्याली पी के
रात की प्यास बुझाई है
- रईस फरोग
आज मौसम भी खूब ठहरा है
एक चाय का कप बनाओ तो
- सफीया चौधरी
जरा सी चाय गिरी और दाग दाग वरक
ये जिंदगी है कि अखबार का तराशा है
- आमिर सुहैल
सख्त सर्दी में चाय ऑर्डर की
हम ने मौसम से ले लिया बदला
- ईमान कैसरान
चाय में उस के पिस्तां थे
मेरा बदन पानी में था
- आदिल मंसूरी
हम इतनी गर्म-जोशी से मिले थे
हमारी चाय ठंडी हो गई थी
- खालिद महबूब
शब ढली उठने लगे होटल से लोग
चाय का ये दौर इस के नाम पर
- नासिर शहजाद
हंस पड़ी शाम की उदास फजा
इस तरह चाय की प्याली हंसी
- बशीर बद्र
तेरी टेंशन में पीना भूल गई
चाय तो सामने रखी हुई थी
- जहरा करार
हम जहां चाय पीने जाते थे
क्या वहां अब भी आया करते थे
- वसी शाह
वो मोहब्बत अगर नहीं थी 'हसन'
उस ने चाय में क्या मिलाया था
- हसन जहीर राजा
तेरे हाथ की चाय तो पी थी
दिल का रंज तो दिल में रहा था
- नासिर काजमी
कैसे लगा आपको हमारा ये कलेक्शन ? अगर पसंद आया तो आप हमारे लाइफस्टाइल के पेज को लगातार देखते रहें। हम आपके लिए इस तरह के ताजे लेख रोजाना लेकर आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
मेधा चावला author
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दो...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited