Tea Shayari Hindi: चाय के हैं शौकीन तो पढ़िए ये बेहतरीन शायरी, चुस्कियों का बढ़ेगा स्‍वाद, दोस्तों पर जम जाएगा इम्प्रेशन

tea shayari hindi: हर सुबह चाय से दिन शुरू करने वाले चाय प्रेमियों के लिए हम आज नामी शायरों के लिखे शेर लाए हैं। इनके साथ चाय पीने का मजा दोगुना हो जाएगा। तो यहां पढ़िए ये शेरो-शायरी और दोस्तों के साथ अगली टी पार्टी में खूब जमाएं अपना इम्प्रेशन।

चाय पर शायरी

Tea Shayari Hindi: सर्दियों का मौसम और गरमागरम चाय के जोड़ का कोई सानी नहीं है। और इस पर चार चांद तब लग जाते हैं, जब आप चाय के शौकीन हों। सुबह से शाम तक कई प्याली चाय सुड़क लेने वालों को तो बस चाय पर बोलने बतियाने का बहाना चाहिए होता है। और ये साबित करने का भी आप कितने बड़े चाय प्रेमी हैं। तो आज हम आपके लिए चुनकर कुछ ऐसी शेरो-शायरी लाए हैं, जो चाय के गिर्द हुई लिखे गए हैं। पढ़िए और मौका लगने पर इन्हें सुनाने से भी मत चूकिए।

Chai Par Shayari 2 Line Hindi

शेर जैसा भी हो इस शहर में पढ़ सकते हो

चाय जैसी भी हो आसाम में बिक जाती है

End Of Feed