Chai Shayari In Hindi: चाय का जायका बढ़ा देंगी ये 10 शायरी, हर घूंट में मिलेगा इश्क का स्वाद

Chai Pe Shayari In Hindi: चाय सिर्फ एक स्वाद नहीं, बल्कि एक-दूसरे से घंटों तक बातचीत करने का एक जरिया है। भारत में चाय के शौकीन आपको हर नुक्कड़ और गली में मिल जाएंगे। कई लोगों की तो चाय के बिना नींद ही नहीं खुलती। तो बस उन्हीं चाय के दीवानों के लिए यहां चाय पर शायरी लिखी गई है।

subah ki Chai Shayari In Hindi two line for tea lovers

Chai Pe Shayari In Hindi: कहते हैं चाय मतलब इश्क.. जी हां, कुछ लोगों के लिए ये बस एक पीने की चीज नहीं बल्कि जिंदगी जीने का एक तरीका है। सुख में, दुख में, गर्मी में या सर्दी में, सुबह उठकर या शाम ढलने पर.. लोगों को तो बस चाय पीने का एक बहाना चाहिए। आपको अपने आसपास ही दुनियाभर के चाय प्रेमी यानी टी लवर्स मिल जाएंगे। हो सकता है आप भी उनमें से एक हों। आज हम ऐसे ही चाय प्रेमियों के लिए शायरियां लेकर आए हैं। इसे आप अपने यार दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

1) मेरे चेहरे पर हंसी ला सकते हो क्या तुम?

मेरे लिए एक कप चाय बना सकते हो क्या तुम?

End Of Feed