Chanakya Niti: सफलता पाने के लिए अपनाएं शेर के ये गुण, दूर से ही देख कांपेंगे दुश्मन

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि, किसी भी कार्य में सफलता हासिल करने के लिए व्‍यक्ति को शेर के गुण अपनाने जरूरी है। अगर व्‍यक्ति को किसी भी कार्य में लगातार हार मिल रही है तो वह शेर के गुण अपनाकर सफलता हासिल कर सकता है।

chanakya niti : success lessons from lion

मुख्य बातें
  • शेर की तरह व्‍यक्ति को लक्ष्‍य पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए
  • लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए लगा देनी चाहिए पूरी शक्ति
  • आलस और लापरवाही हैं सफलता के सबसे बड़े दुश्‍मन

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य द्वारा रचित नीति शास्‍त्र में श्‍लोक व सूत्रों के माध्‍यम से मनुष्‍य जीवन को सफल बनाने की कई अहम जानकारी दी गई है। आचार्य चाणक्य ने अपनी इन नीतियों के दम पर ही सिकंदर को भारत पर आक्रमण के समय मात दी थी। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि, व्‍यक्ति का लक्ष्य जितना बड़ा होता है, रास्‍ते की कठिनाइयां भी उतनी ज्‍यादा होती हैं। इन रास्‍तों पर चलते हुए व्यक्ति को तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक मंजिल ना मिल जाए। जो जीत पर विश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं अंत में उन्‍हें सफलता जरूरत मिलती है। अगर व्‍यक्ति को किसी कार्य में लगातार हार मिल रही हो तो वह चाणक्‍य नीति के छठें अध्याय के 16वें श्लोक में बताए गए सफलता के मूलमंत्र पर अमल कर सकता है।

संबंधित खबरें

प्रभूतंकार्यमल्पंवातन्नरः कर्तुमिच्छति।

संबंधित खबरें

सर्वारंभेणतत्कार्यं सिंहादेकंप्रचक्षते॥

संबंधित खबरें
End Of Feed