Chandra Shekhar Azad Punyatithi 2023: मां भारती के लाल...इन कोट्स के जरिए चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर दें भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Chandra Shekhar Azad Punyatithi 2023 Date, Quotes, Images, Slogan In Hindi: आज यानी 27 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि है। यही वह दिन है, जब मातृभूमि की सेवा में उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। यहां हम आपके देश के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी के शानदार व देशभक्ति कोट्स लेकर आए हैं, जिसे अपनों को भेज आप उनके अंदर मातृभूमि की अलख जगा सकते हैं।

Chandra Shekhar Azad Punyatithi 2023 Quotes, Images

Chandra Shekhar Azad Punyatithi 2023: इन कोट्स के जरिए चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर दें श्रद्धांजलि

Chandra Shekhar Azad Punyatithi 2023 Date, Quotes, Images, Slogan In Hindi: भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा, आजाद था, आजाद हूं और आजाद रहूंगा। फौलाद सा शरीर, मूछों पर ताव, चेहरे पर तेज और आंखों में आजादी का सपना लिए देश के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद ने मातृभूमि के लिए आज ही के दिन साल 1931 में अपने प्राणों की आहुति दे (Chandra Shekhar Azad Punyatithi 2023 Date) दी थी। चंद्रशेखर आजाद ने न केवल देश में आजादी की अलख जगाई बल्कि अंग्रेजों की जड़ों को हिला कर रख (Chandra Shekhar Azad Quotes In Hindi) दिया था। 27 फरवरी 1931 को चंद्रशेखर आजाद जी ने अंग्रेजों का अकेले सामना करते हुए खुद को गोली मार ली थी। आज पूरा देश चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि (Chandra Shekhar Azad Images) मना रहा है।

स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों से लेकर हर जगह तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए चंद्रशेखर आजाद जी के दमदार कोट्स लेकर आए हैं, जिसे अपनों को भेज आप उनके अंदर देश सेवा की अलख जगा सकते हैं। तथा चंद्रशेखर आजाद जी को याद कर सकते हैं।

Chandra Shekhar Azad Punyatithi 2023 Quotes, Images, Slogan In Hindi

- भारत माता के सच्चे सुपुत्र वीर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन। जय हिन्द

- मां भारती के लाल अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।

- महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

Chandra Shekhar Azad Quotes For Youth In Hindi

- यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता तो उसका जीवन व्यर्थ है।

- दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे, आज़ाद रहे हैं, आज़ाद ही रहेंगे। चन्द्रशेखर आज़ाद

Chandra Shekhar Azad Quotes For Students

- मैं जीवन की अंतिम सांस तक, देश के लिए शत्रुओं से लड़ता रहूंगा। (चन्द्रशेखर आज़ाद)

- दूसरे अपने से बेहतर कर रहे हैं यह नहीं देखना चाहिए, हर दिन अपने ही नए कीर्तिमान स्थापित करने चाहिए।

Chandra Shekhar Azad Slogan In Hindi

- मेरे जज्बातों से इस कदर वाकिफ है मेरी कलम, मैं इश्क़ लिखना चाहूं , तो इंकलाब लिख जाता है।

- मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सिखाता है। चन्द्रशेखर आज़ाद

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited