Chandrayaan 3 Quotes Chand per Shayari: तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा... चांद की ये शायरियां पढ़ चमक जाएगा आपके महबूब का नूर

Chand love Shayari Chandrayaan 3 quotes (चांद पर शायरी): चांद की खूबसूरती के क्या कहने! उसका हुस्न तो ऐसा है कि दाग भी उसके ऊपर कयामत ढाते हैं। बेशक फलक पर पहुंच चांद की सुंदरता को देखना कितना मंत्रमुग्ध करने वाला होता होगा। चांद की सुंदरता पर पेश हैं कुछ बेहद प्यारी शायरियां, जिन्हें आप अपने चांद से महबूब को भेज स्पेशल फील करवा सकते हैं।

Chandrayaan 3, Chandrayaan 3 quotes, chand shayari images message (1)

Chandrayaan 3 quotes shayari chand ki shayari message love quotes in hindi

Chandrayaan 3 quotes Chand Shayari love: चांद की खूबसूरती की (Chand Shayari) किसी से क्या तुलना करें? वो पूरा होकर कितना प्यारा लगता होगा, जब आधे ने ही सबको इतना मंत्रमुग्ध कर रखा है। बेशक चांद (Love shayari) को करीब से देखने की चाहत किसी को क्यों न हो, जब वो दूर से इतना कयामत ढाता।

Happy Sawan Shivratri 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Shayari: Download Here

अगर आप भी चांद की खूबसूरती के कायल हैं, और अपने महबूब को (Chandrayaan 3 quotes images moon shayari) चांद सा हसीन मानते हैं। तो झट से भेज दें चांद पर कही कुछ चुनिंदा प्यार भरी शायरियां -

ये भी पढ़ें: अब से कुछ ही घंटों में होगा चंद्रयान 3 का लॉन्च, देखें LIVE UPDATE

Chandrayaan Quotes Shayari on Chand, चांद पर हिंदी शायरियां

- ऐ काश हमारी किस्मत में ऐसी भी एक शाम आए,

एक चांद फलक से झांक रहा हो, और दूसरा अपनी छत पर आ जाए..

- चाँद भी हैरान… दरिया भी परेशानी में है,

अक्स किस का है ये इतनी रौशनी पानी में है..

- चांद की खूबसूरती की किसी से क्या तुलना करें? वो पूरा होकर कितना प्यारा लगता होगा, जब आधे ने ही सबको इतना दीवाना बना रखा है..

- एक अदा आपकी दिल चुराने की,

एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,

चेहरा आपका चाँद सा और एक…

हसरत हमारी उस चाँद को पाने की।

Hindi Love Shayari

- चाँद में नज़र कैसे आए तेरी सूरत मुझको,

आँधियों से आसमाँ का रंग मैला हो गया..

- दिन में चैन नहीं ना होश है रात में

खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में।

- तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा,

सोलह-सतरह सितारें संग बांध लाऊंगा..

- चांद की खूबसूरती को मैं चंद अल्फाजो में कैसे पीरो दूं? उसका हुस्न तो ऐसा है कि दाग भी उसके ऊपर लगकर यू इतरा जाते हैं।

बेशक चांद की सुंदरता का दीदार करते हुए अपने चांद को झट से भेज डालें ये प्यारभरी शायरियां। बेशक उनके मुखड़े पर चांद का नूर झलक उठेगा..

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited