Chandrayaan Rakhi Design Ideas 2023: चांद से भैया की कलाई पर बांधे चंद्रयान की ये खास राखियां, देखें लेटेस्ट राखी डिजाइन
Chandrayaan Rakhi Designs Ideas 2023 (चंद्रयान राखी डिजाइन): भाई बहन के बीच का रिश्ता बहुत ही प्यारा और स्नेह भरा होता है, और इसी रिश्ते को प्यारे बंधन में बांधने वाला राखी का त्योहार इस साल 30 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर अपने चांद से प्यारे भैया की कलाई पर बांधे चंद्रयान वाली प्यारी राखियां, देखें शानदार राखी के डिजाइन्स जो छोटे से लेकर बड़े भाईयों तक को खूब पसंद आएंगे।
Chandrayaan rakhi design Raksha Bandhan ideas 2023 Chandrayaan 3 spaceship moon isro rakhi for brother
Chandrayaan Raksha Bandhan Rakhi designs ideas: रक्षा बंधन का त्योहार हर किसी के लिए बहुत ही खास और दिल के करीब होता है। भाई-बहन के खट्टे मीठे रिश्ते को रक्षा के सूत्र से पवित्र बनाने वाला ये दिन, अपने आप में ही बहुत शानदार होता है। अब इस शानदार दिन को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए चांद से भैया की कलाई में प्यारी प्यारी राखी को बांधनी बनती ही है। 30 अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षा बंधन के त्योहार पर आप भी अपने भाई को चंद्रयान की डिजाइन वाली राखी बांध सकते हैं, देखें राखी के लेटेस्ट डिजाइन आईडियाज।
Chandrayaan Raksha Bandhan cartoon
Rakhi designs chandrayaan 3 raksha bandhan
चांदी की राखी
Silver Rakhi designs for brother
भाई के लिए कोई शानदार सी राखी चाहिए, तो आप चांदी की ये चांद वाली राखी ले सकते हैं। बारीक छोटे छोटे चांद के डिजाइन वाली ये ऑक्सीडाइज्ड पैर्टन की राखी जल्दी खराब भी नहीं होगी, और भाई की कलाई पर खूब जचेगी भी।
कलरफुल राखी
Moon Rakhi design
सिंपल और सुंदर लुक वाली राखी चाहिए, तो ये कलरफुल राखी का डिजाइन बहुत ही शानदार हो सकता है। आप इस पैटर्न में सोने, चांदी की प्लेट वाली और अपने पसंद के टाई एंड डाई रंगों वाली राखी चुन सकते हैं।
चंद्रयान की राखी
Chandrayaan isro rakhi
चंद्रयान की ये DIY राखियां भी इन दिनों खूब फैशन में है। चंदा मामा से प्यारे मामा या भाई को आप भी ISRO के स्पेसक्राफ्ट वाली ये प्यारी सी राखी बांध सकते हैं।
बीड्स वाली राखी
Spaceship rakhi
छोटे भाई की नन्ही कलाई पर स्पेसशिप वाली ये बीड्स पैटर्न की राखी भी बहुत ज्यादा प्यारी लगेगी। आप उसके पसंद के रंगों में ये हैवी वर्क राखी ला सकते हैं, या आप घर पर भी ऐसी राखियां बना सकते हैं।
मोदी जी और चंद्रयान 3 की राखी
Modi ji moon mission rakhi design
कोई वायरल राखी लाने का मन है, तो मोदी जी, योगी जी और चंद्रयान को समर्पित ये राखी बहुत ही बढ़िया हो सकती है।
कार्टून वाली राखी
Cartoon Spaceship rakhi
कार्टून जैसी ये प्लास्टिक के स्पेसशिप वाली राखी भी बेबी ब्रदर को खूब अच्छी लगेगी।
डबल शेड राखी
Rakhi design ideas 2023
एलिगेंट और क्लासी राखी लेनी है, तो चांद के पैर्टन वाली ये डबल शेड की राखी भी बहुत ही ज्यादा अच्छी चॉइस हो सकती है।
राखी डिजाइन लेटेस्ट
Phases of moon rakhi
चांद के अलग अलग फेज वाली ये चांदी की राखी भी किसी से कम नहीं है। चंद्रयान की सफल लैंडिंग की खुशी में भाई को चांद के थीम वाली राखी पहनानी है, तो फिर तो इन सब राखियों में से अपनी पसंद की कोई भी राखी बांध सकते हैं। बेशक छोटे से लेकर बड़े भाईयों को भी ये राखियां खूब पसंद आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited