Chandrayaan Rakhi Design Ideas 2023: चांद से भैया की कलाई पर बांधे चंद्रयान की ये खास राखियां, देखें लेटेस्ट राखी डिजाइन

Chandrayaan Rakhi Designs Ideas 2023 (चंद्रयान राखी डिजाइन): भाई बहन के बीच का रिश्ता बहुत ही प्यारा और स्नेह भरा होता है, और इसी रिश्ते को प्यारे बंधन में बांधने वाला राखी का त्योहार इस साल 30 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन पर अपने चांद से प्यारे भैया की कलाई पर बांधे चंद्रयान वाली प्यारी राखियां, देखें शानदार राखी के डिजाइन्स जो छोटे से लेकर बड़े भाईयों तक को खूब पसंद आएंगे।

Chandrayaan rakhi design Raksha Bandhan ideas 2023 Chandrayaan 3 spaceship moon isro rakhi for brother

Chandrayaan Raksha Bandhan Rakhi designs ideas: रक्षा बंधन का त्योहार हर किसी के लिए बहुत ही खास और दिल के करीब होता है। भाई-बहन के खट्टे मीठे रिश्ते को रक्षा के सूत्र से पवित्र बनाने वाला ये दिन, अपने आप में ही बहुत शानदार होता है। अब इस शानदार दिन को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए चांद से भैया की कलाई में प्यारी प्यारी राखी को बांधनी बनती ही है। 30 अगस्त को मनाए जाने वाले रक्षा बंधन के त्योहार पर आप भी अपने भाई को चंद्रयान की डिजाइन वाली राखी बांध सकते हैं, देखें राखी के लेटेस्ट डिजाइन आईडियाज।

Chandrayaan Raksha Bandhan cartoon

Rakhi designs chandrayaan 3 raksha bandhan

चांदी की राखी

Silver Rakhi designs for brother

भाई के लिए कोई शानदार सी राखी चाहिए, तो आप चांदी की ये चांद वाली राखी ले सकते हैं। बारीक छोटे छोटे चांद के डिजाइन वाली ये ऑक्सीडाइज्ड पैर्टन की राखी जल्दी खराब भी नहीं होगी, और भाई की कलाई पर खूब जचेगी भी।

कलरफुल राखी

Moon Rakhi design

सिंपल और सुंदर लुक वाली राखी चाहिए, तो ये कलरफुल राखी का डिजाइन बहुत ही शानदार हो सकता है। आप इस पैटर्न में सोने, चांदी की प्लेट वाली और अपने पसंद के टाई एंड डाई रंगों वाली राखी चुन सकते हैं।

End Of Feed