Pani Wale Pakode: होली पर इस बार सबको खिलाएं पानी के पकौड़े, यहां देखें इस चटपटी डिश की रेसिपी

Pani Wale Pakode: होली के मौके पर अलग-अलग पकवान बनाएं जाते हैं। इस बार आपका मन कुछ अलग और चटपटा खाने कर रहा है तो आप ये पानी वाले पकौड़े ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए न तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी और ना ही अधिक इंग्रेडिएंट्स की आवश्यकता पड़ती है।

एक बार पानी वाले पकौड़े खा लिए तो बार-बार बनाएंगे

मुख्य बातें
  • होली में तरह-तरह के बनाए जाते हैं पकवान
  • इस बार बनाएं ये स्वादिष्ट पानी के पकौड़े
  • पानी के पकौड़े का स्वाद ले लिया तो बार-बार खाने का करेगा मन

Pani Wale Pakode:पानी के पकौड़े भारत के स्ट्रीट फूड का हिस्सा है। यह पानी पुरी और दही बड़ा का मिक्स स्ट्रीट फूड है, जिसे बहुत कम समय में तैयार किया जा सकता है। यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी अच्छा है। होली जैसे त्यौहार में जब अलग-अलग पकवान बनाए जाते हैं तो पानी के पकौड़े घर पर आए मेहमान को खिलाने के लिए बेहतर ऑप्शन है। पानी के पकौड़े बनाने की आसान रेसिपी हम आपसे शेयर कर रहे हैं, जिसे बनाकर आप होली में मेहमानों के साथ आनंद ले सकते हैं और उनसे खूब वाहवाही बटोर सकेंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पकौड़े के लिए बैटर बनाने की विधि-

संबंधित खबरें
End Of Feed