Thekua Chatth Puja recipe: छठ का मजा हो जाएगा दुगना.. घर पर बनाएं बिहारियों जैसा स्वादिष्ट ठेकुआ, देखें आसान रेसिपी

Thekua Sweet Recipe in Hindi Chatth (ठेकुआ कैसे बनाएं): छठ महापर्व के अवसर पर घर में कुछ मीठा बनाना तो बनता ही है, ऐसे में बिहार का स्पेशल ठेकुआ रेसिपी आपके बड़े ही काम की हो सकती है। यहां देखें ठेकुआ बनाने की विधि, घर पर स्वादिष्ट ठेकुआ कैसे बनाएं।

Chatth puja ki samagri thekua chatth puja thekua sweet bihar thekua recipe in hindi

Thekua Chatth Puja recipe in hindi: छठ का त्योहार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि जैसे राज्यों के लोगों के लिए बहुत ही खास होता है। छठ महापर्व की धूम 17 नवंबर की तारीख से ही देश भर में देखने को मिलती है। बिहारियों के लिए छठ का त्योहार किसी इमोशन से कम नहीं है, छठ का त्योहार चार दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। छठ के त्योहार पर घर में मीठा बनाना तो बनता ही है, ऐसे में बिहारियों का स्पेशल और पसंदीदा ठेकुआ बनाना एकदम ही बेस्ट है। यहां देखें ठेकुआ कैसे बनाएं, ठेकुआ मिठाई की आसान विधि।

ठेकुआ बनाने की विधि, Thekua Sweet recipe in Hindi

सामग्री
2 कप आटा
1 कप गुड
1 चम्मच इलायची पाउडर
2-3 चम्मच कटे हुए नारियल
3-4 चम्मच कटे हुए बादाम और काजू
1 कप घी मोयन के लिए
आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
End Of Feed