लाजपत, सरोजिनी ही नहीं बल्कि ये भी हैं दिल्ली के सस्ते मार्केट, जानें इसकी सही लोकेशन,वीकेंड पर करें जमकर शॉपिंग

सस्ते दामों में अच्छी चीजें खरीदने की बात हो तो दिल्ली के मार्केट्स का नाम सबसे पहले आता है। हर कोई चाहता है कि वो कम पैसों में अच्छी चीजें खरीद सके।

दिल्ली के सस्ते बाजार

Cheapest market in Delhi: सस्ते दामों में अच्छी चीजें खरीदने की बात हो तो दिल्ली के मार्केट्स का नाम सबसे पहले आता है। हर कोई चाहता है कि वो कम पैसों में अच्छी चीजें खरीद सके। अगर आप ट्रेंडी कपड़ों, बैग्स, जूते के बेहद शौकीन हैं तो इन मार्केट्स में आपको समर के सारे लेटेस्ट ट्रेडिंग कपड़े मिल जाएंगे। दिल्ली में कई मार्केट्स ऐसे हैं जहां आपको कम पैसों में ट्रेंडिंग जूते, बेल्ट,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बैग और चश्मा आदि खरीदे सकते हैं।

दिल्ली के फेमस करोल बाग मार्केट में आपको हर तरह की चीजें मिल जाएंगी। करोब बाग मार्केट में आप शर्ट, टी-शर्ट, ड्रेस, जंपसूट और स्कर्ट आदि जैसी चीजें खरीद सकते हैं। यहां के मार्केट में कपड़ों की वैरायटी से लेकर शूज के ट्रेंडी कलेक्शन देखने को मिलेंगे। लड़कियों के कपड़ों की बात करें तो यहां आपको 100 रुपये में टॉप, 200 रुपये में कुर्ती और 250 रुपये में पैंट मिल जाएंगे। वहीं अगर लड़कों के कपड़े की बात करें तो यहां आप आसानी से 200 रुपये में टीशर्ट और 300 रुपये में पैंट खरीद सकते हैं।

यहां से खरीदें ये चीजें

ज्वैलरी

लड़कियों को ज्वैलरी का बहुत शौक होता है। लड़कियां ट्रेंडी और स्टाइलिश ज्वैलरी कैरी करना बेहद पसंद करती हैं। कम दाम में अगर आप ज्वैलरी का शानदार कलेक्शन रखना चाहती हैं तो करोल बाग मार्केट आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। यहां आप इयररिंग्स से लेकर नेकलेस से लेकर चोकर्स, ब्रेसलेट, रिंग तक बहुत सस्ते दाम पर खरीद सकती हैं। यहां आपको 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की कीमत में कई लग्जरी और ट्रेंडी इयररिंग्स मिल जाएंगे।

End Of Feed