Cheap Shopping Markets in Delhi: ये हैं दिल्ली NCR के सबसे सस्ते मार्केट, बस 500 रुपये लाइए और ढेर सामान ले जाइए
Chandni Chowk, Sarojini, Sadar bazar cheap shopping markets in Delhi NCR (दिल्ली एनसीआर के सस्ते मार्केट्स): दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, और शॉपिंग करने के खूब शौकीन हैं। लेकिन कपड़ें, होम डेकोर पर ज्यादा पैसा खर्च भी नहीं करता चाहते हैं, तो नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली के ये सस्ते मार्केट्स आपके बड़े ही काम के हो सकते हैं। देखें NCR के सबसे चीप स्ट्रीट शॉपिंग मार्केट्स।
Cheap clothes furniture home decor markets in delhi ghaziabad noida chandni chowk sarojini turab nagar
Cheap Street Shopping market Delhi NCR, गाजियाबाद नोएडा के सस्ते मार्केट्स: शॉपिंग चाहे कपड़ों की हो, घर की सजावट के सामान की या जूते चप्पल, गहने आदि की दिल्ली के बाजारों से बेहतर जगह शायद ही कोई होगी। बेशक दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और NCR के शहरों में खरीददारी के गढ़ मौजूद हैं। दिल्ली के चांदनी चौक, सरोजिनी से लेकर गाजियाबाद के तुराब नगर, सदर बाजार तक में आपको सस्तें कपड़ों के साथ साथ फर्नीचर और होम डेकोर की ऐसी वैराइटी मिलेगी, जैसी कहीं और मिलना बहुत मुश्किल है। देखें दिल्ली NCR के सबसे सस्ते मार्केट्स की लिस्ट, जहां अगर आप मात्र 500 रुपये भी लेकर जाएंगे, तो भी आपका पूरा झोला भर जाएगा।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के सबसे सस्ते मार्केट्स
Cheap Clothes in Delhi Ghaziabad Noida , दिल्ली के सस्ते कपड़ा मार्केट
चांदनी चौक
दिल्ली एनसीआर में सबसे सस्ते कपड़ों की तलाश कर रहे हैं, खासतौर से शादी वाले कपड़ों की तो दिल्ली के चांदनी चौक से बेहतर कलेक्शन शायद ही कहीं मिले। चांदनी चौक में आपको लहंगे, शेरवानी समेत ऐसी ऐसी साड़ियों का कलेक्शन मिलेगा जिनके आगे, बड़े बड़े डिजाइनर्स भी पानी कम चाय लगते हैं।
तुराब नगर मार्केट
गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट को मिनी चांदनी चौक के नाम से ही बुलाया जाता है। अगर आप दिल्ली और चांदनी चौक की भीड़ में नहीं घुसना चाहते हैं, तो एनसीआर में गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट की एक विजिट तो बनती ही है। तुराब नगर मार्केट में शादी के कपड़े, चप्पल,बर्तन से लेकर गहने आदि भी सस्ती कीमत में अच्छी क्वालिटी वाले मिल जाएंगे।
अट्टा मार्केट
नोएडा में रहते हैं और कम कीमत में अच्छे कपड़े पहन स्टाइल मारने का शौक है, तो नोएडा के सेक्टर 18 और 27 वाला अट्टा मार्केट आपके लिए परफेक्ट स्टॉप हो सकता है। खरीददारी के साथ साथ आप यहां पर खाने पीना का जायका भी खूब एन्जॉय कर सकते हैं।
Banjara market Cheap Furniture Home decor market in delhi
चोपला मार्केट
फर्नीचर और घर की साज सज्जा करने के लिए खरीददारी करनी है, तो गाजियाबाद का चोपला मार्केट बेहतरीन रहेगा। चोपला में आपको डाइनिंग टेबल, बिस्तर, सोफा समेत पालना और झूले जैसी चीज़े भी मिल जाएगी।
बंजारा मार्केट
गुरुग्राम के बंजारा मार्केट का नाम तो आपने सुना ही होगा, शानदार फर्नीचर की खरीद करने के लिए बंजारा मार्केट से अच्छी और अफोर्डेबल शायद ही कोई जगह होगी। बंजारा मार्केट में आपको होम डेकोर की ऐसी ऐसी चीजे मिलेंगी की चार लोग आपके फर्नीचर के बारे में बस पूछते ही रह जाएंगे।
शाहबेरी मार्केट
नोएडा में फर्नीचर शॉपिंग के लिए शाहबेरी मार्केट शानदार हब माना जाता है। यहां पर आपको पलंग से लेकर पालने तक की सारी चीजे बहुत ही किफायती डील्स पर उपलब्ध हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Majrooh Sultanpuri Shayari: निकल के हम तिरी महफ़िल से राह भूल गए..दिल के सारे तार छेड़ देंगे मजरूह सुल्तानपुरी के ये 21 शेर
How To do Pedicure at Home: घर पर रखी चीजों से करें पार्लर जैसा Pedicure, सर्दियों में भी पैर दिखेंगे खिले खिले
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में
Hair Care Tips: बालों के लिए किसी जड़ी बूटी से कम नहीं आंवला, काले, घने बालों के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited