Cheap Shopping Markets in Delhi: ये हैं दिल्ली NCR के सबसे सस्ते मार्केट, बस 500 रुपये लाइए और ढेर सामान ले जाइए

Chandni Chowk, Sarojini, Sadar bazar cheap shopping markets in Delhi NCR (दिल्ली एनसीआर के सस्ते मार्केट्स): दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, और शॉपिंग करने के खूब शौकीन हैं। लेकिन कपड़ें, होम डेकोर पर ज्यादा पैसा खर्च भी नहीं करता चाहते हैं, तो नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली के ये सस्ते मार्केट्स आपके बड़े ही काम के हो सकते हैं। देखें NCR के सबसे चीप स्ट्रीट शॉपिंग मार्केट्स।

Cheap clothes furniture home decor markets in delhi ghaziabad noida chandni chowk sarojini turab nagar

Cheap Street Shopping market Delhi NCR, गाजियाबाद नोएडा के सस्ते मार्केट्स: शॉपिंग चाहे कपड़ों की हो, घर की सजावट के सामान की या जूते चप्पल, गहने आदि की दिल्ली के बाजारों से बेहतर जगह शायद ही कोई होगी। बेशक दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और NCR के शहरों में खरीददारी के गढ़ मौजूद हैं। दिल्ली के चांदनी चौक, सरोजिनी से लेकर गाजियाबाद के तुराब नगर, सदर बाजार तक में आपको सस्तें कपड़ों के साथ साथ फर्नीचर और होम डेकोर की ऐसी वैराइटी मिलेगी, जैसी कहीं और मिलना बहुत मुश्किल है। देखें दिल्ली NCR के सबसे सस्ते मार्केट्स की लिस्ट, जहां अगर आप मात्र 500 रुपये भी लेकर जाएंगे, तो भी आपका पूरा झोला भर जाएगा।

Cheap Clothes in Delhi Ghaziabad Noida , दिल्ली के सस्ते कपड़ा मार्केट

चांदनी चौक

दिल्ली एनसीआर में सबसे सस्ते कपड़ों की तलाश कर रहे हैं, खासतौर से शादी वाले कपड़ों की तो दिल्ली के चांदनी चौक से बेहतर कलेक्शन शायद ही कहीं मिले। चांदनी चौक में आपको लहंगे, शेरवानी समेत ऐसी ऐसी साड़ियों का कलेक्शन मिलेगा जिनके आगे, बड़े बड़े डिजाइनर्स भी पानी कम चाय लगते हैं।

End Of Feed