Cheap Winter Destinations: भारत के टॉप-10 विंटर हॉलिडे डेस्टिनेशंस, इन जगहों पर मनाएं बजट फ्रेंडली छुट्टियां
Cheap Winter Destinations In India for budget friendly vacations: सर्दियों का मजा अगर आप घूमते फिरते लेना चाहते हैं तो देश के कुछ सुंदर और बजट विंटर हॉलिडे डेस्टिनेशंस आपका ही इंतजार कर रहे हैं। यहां देखें जयपुर से औली तक - बजट फ्रेंडली विंटर डेस्टिनेशंस की लिस्ट।
Cheap Winter Destinations In
ये रही देश की कुछ ऐसी जगहें जहा आपको सौम्य वातावरण, सुहाना मौसम, कम भीड़ और बहुत सारा मजा आना तय है और साथ ही ये आपकी जेब पर बोझ भी नहीं बनेंगी।
Top 10 Cheap, Budget-Friendly Winter Destinations In India
जैसलमेर
राजस्थान के राजसी ठाठ बाट की गवाही देता ये सुनहरा शहर आपकी मस्ट विजिट लिस्ट में होना ही चाहिए। दूर दूर तक आसमां चूमता यहाँ का सुनहरा रेगिस्तान और बड़े बड़े महल एक अलग कहानी बयां करते हैं। यहां आकर आप डेजर्ट सफारी, राजस्थानी संस्कृति से मेल मिलाप, हवेलियों, झीलों और मंदिरों की सैर कर सकते हैं। वैसे तो देश का ये हिस्सा साल भर में कभी भी घुमा जा सकता है लेकिन दिसंबर के सर्द मौसम में यहाँ की खूबसूरती कुछ और ही होती है।
ऋषिकेश
गंगा किनारे बसे इस शहर की बात ही कुछ निराली है, आप यहां जितनी बार जाएंगे उतनी बार कुछ नया अनुभव करेंगे। और सर्दियों के मौसम में तो यहां घूमना कुछ अलग ही होता है। ऋषिकेश में आप रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, ट्रेकिंग, बंजी जंपिंग समेत और कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं।
गोवा
बीच, ग्रीनरी, पुर्तगाली संस्कृति और बेहतरीन सी फूड की भरमार वाला ये देश के कोने में बसा छोटा सा शहर मस्ट विजिट लोकेशन है। यहां की ईजी गोइंग वाइब आपके रोम रोम को शांत कर देगी। तो अगर आपको पीसफुल तरीके से पार्टी करनी है तो गोवा आपकी गो टू डेस्टिनेशन है।
मनाली
हिमालय की गोद में बसा ये हिल स्टेशन विंटर वैकेशंस के लिए परफेक्ट लोकेशन है। बर्फ और हरियाली से ढके ऊंचे ऊंचे पहाड़, लंबे लंबे ओक और देवदार के पेड़, गहरी घाटियां, हेरिटेज और नेचर मनाली को और खास बनाता है। यहां आप वाटरफाल्स, ट्रेकिंग, कैंपिंग, रिवर राफ्टिंग समेत और भी रोमांच भरे कारनामे कर सकते हैं।
रण ऑफ कच्छ
भारत और पाकिस्तान की सरहद से सटी इस सफेद रेतीली धरती को देखना किसी स्वर्ग को देखने से कम नहीं है। गुजरात का ये हिस्सा संस्कृति, धरोहर, स्वाद से भरा हुआ है, और दिसंबर की छुट्टियां यहां मनाना बेस्ट हो सकता है। दरअसल सर्दियों में कच्छ उत्सव मनाया जाता है, जिसमे शिरकत करके आपको देश के कुछ अनदेखे और सुंदर दृश्यों का लुत्फ उठाने को मिलेगा।
कुर्ग
झरने, पहाड़ और कॉफी की खुशबू के बीच कुछ दिन गुजरना चाहते हैं। तो भारत के स्कॉटलैंड कहें जाने वाले कुर्ग शहर में आपको जरूर जाना चाहिए। कम से कम खर्चे में आपको यहां अच्छा अनुभव मिलेगा।
जिम कॉर्बेट पार्क
नैनीताल के पास स्थित ये जगह आपको प्रकृति के साथ साथ वन्य जीवों के भी और करीब ले जाएगी। नेचर लवर्स के लिए तो छुट्टी मनाने के लिए ये एक परफेक्ट लोकेशन है।
एलेपी
देश के पूर्वी हिस्से में बसी इस बेहद खूबसूरत जगह पर आपको बैकवाटर, हाउसबोट्स और नेचर का खजाना मिलेगा। आप यहां आकर फिशिंग कर सकते हैं, शानदार हाउसबोट्स में फैमिली और दोस्तों के साथ कुछ दिन गुजार सकते हैं।
जयपुर
राजस्थानी रंग में रंगना चाहते हैं तो जयपुर शहर से बेहतर क्या होगा। देश का सबसे ज्यादा फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन माना जाने वाला ये शहर हेरिटेज, खाना, संगीत, नेचर के मामले में नंबर वन है। दिसंबर के महीने की कड़कड़ाती ठंड में यहां घूमना काफी प्यारा हो सकता है। जयपुर में आप डेजर्ट सफारी, हॉट एयर बैलून राइड, वाइल्डलाइफ सफारी, लोकल मार्केट और भी बहुत सारी चीजों का मजा ले सकते हैं।
औली
उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में बसा ये हिल स्टेशन आपके विंटर वेकेशंस को और खुशनुमा तथा यादगार बना देगा। समुद्री सतह से करीब 9000 फीट की ऊंचाई पर स्थित औली नंदा देवी, कामेट, मना और दूनागिरी पर्वत की चोटियों से घिरा हुआ है। यहां से हिमालय का नजारा देखना किसी अविस्मरणीय पल से कम नहीं माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें
Swami Vivekananda Motivational Quotes: गोली की रफ्तार से मिलेगी सफलता, अगर गांठ बांध ली Swami Vivekananda की ये 10 बातें
Nasir Kazmi Shayari: गम है या खुशी है तू, मेरी जिंदगी है तू.., दिल की हर गिरह खोल कर रख देंगे नासिर काज़मी के ये 20 शेर
Best Birthday Messages For Dada Ji: दादा जी के बर्थडे को बनाएं यादगार, भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स
Face Pack For Daily Use: रोज लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 फेस पैक, घर पर बनाकर यूं चमकाएं चेहरा
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited