Chhath Puja Rangoli: जय हो छठी मैया.. आस्था के त्योहार छठ पर आंगन में बनाएं शानदार रंगोली, देखें सिंपल ईजी रंगोली डिजाइन्स

Chhath puja drawing (छठ की रंगोली): छठ का त्योहार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश भर में ही बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। आस्था के पर्व छठ की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए आप भी छठ पूजा के लिए आंगन में शानदार रंगोली बना सकते हैं। देखें छठ स्पेशल रंगोली के सिंपल और सुंदर डिजाइन्स।

Chhath puja drawing happy chhath rangoli design simple and easy border design big rangoli chhathi maiya

Chatth Puja Rangoli design simple and easy: छठ का त्योहार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड आदि जैसे राज्यों के लोगों के लिए बहुत ही खास होता है। हालांकि छठ महापर्व की धूम 17 नवंबर की तारीख से ही देश भर में देखने को मिलती है। बिहारियों के लिए छठ का त्योहार किसी इमोशन से कम नहीं है, छठ का त्योहार चार दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत नहाय खाय से होती है, दूसरे दिन खरना होता है और फिर सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। छठ के पावन त्योहार पर घर आंगन की सजावट करने से बेहतर क्या हो सकता है। यहां देखें छठ पूजा के लिए शानदार रंगोली डिजाइन्स, जिन्हें बिगिनर्स भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं।

Chhath Puja Drawing, Rangoli design for Chhath

Chhath Puja

छठ पूजा के लिए प्यारी सी रंगोली बनानी है, तो ये पूजा का दृश्य बताती रंगोली एकदम ही जबरदस्त हो सकती है। आप कलश, दीया, सूर्य की रंगोली को अपनी पसंद के रंग और फूलों से सजा भी सकते हैं।

Chatth Puja Rangoli design

कलश और फूल, दीप वाली ये सिंपल रंगोली भी छठ महापर्व पर आंगन में बनाने के लिए बेहतरीन रहेगी।

End Of Feed