Chhath Puja Top 5 Rangoli Design: केलवा के पात पर उगे.. छठ पूजा पर आंगन में बनाएं ऐसी रंलोगी डिजाइन, देखें छठ रंगोली, घाट डेकोरेशन, बैनर, सिंपल, ईजी फोटो

Chhath Puja Top 5 Rangoli Design Images (छठ पूजा रंगोली डिजाइन फोटो): छठ महापर्व की शुरुआत आज से हो चुकी है, इस त्यौहार में छठी मैया की विधि विधान के पूजा की जाती है। और घाट पर स्नान आदि होता है, ऐसे में छठ पूजा के लिए घर, आंगन तो घाट सजाना है तो रंगोली का डेकोरेशन बेस्ट हो सकता है। यहां देखें छठ पूजा स्पेशल रंगोली के शानदार डिजाइन्स, हैप्पी छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, फोटो।

Chhath Puja 2024 Rangoli Design Photo, Ghat Decoration, Banner Design, Chhathi Maiya

Chhath Puja Top 5 Rangoli Design (छठ पूजा रंगोली डिजाइन फोटो): हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ महापर्व (Chhath puja) की शुरुआत होती है, और अष्टमी तिथि पर इसका समापन होता है। इस साल छठ पूजा आज यानि की 5 नवंबर से शुरु हो चुकी है और इसका समापन 8 नवंबर को होगा। इस चार दिवसीय त्योहार की आगाज़ नहाय खाय से होता है और आखिरी दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। छठ पूजा के दौरान घर की साफ सफाई के साथ सजावट भी खूब की जाती है। ऐसे में छठी की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए घर आंगन तो घाट पर बनाने के लिए ये वाली रंगोली डिजाइन्स एकदम ही बेस्ट हैं। यहां देखें छठ के लिए शानदार रंगोली डिजाइंस (Chhath Puja Rangoli Design), हैप्पी छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं रंगोली डिजाइन, छठ की रंगोली डिजाइन फोटो, सिंपल, ईजी, रंगोली की डिजाइन इमेज। जिन्हें बिगिनर्स भी बड़ी आसानी से छठ पर आंगन में बना सकते हैं।

Chhath Puja Special Rangoli Design Photo

Happy Chhath Puja

छठ महापर्व पर आंगन तो घाट की सजावट में बनाने के लिए ये वाली रंगोली का डिजाइन बहुत ही शानदार है। आप ये वाली हैप्पी छठ पूजा की बधाई देती रंगोली की डिजाइन आसानी से बना सकते हैं। सूर्य का पूजन करती महिला की ये सिंपल और सुंदर लुक वाली रंगोली असली दीयों की सजावट के साथ और भी बढ़िया लगेगी।

End Of Feed