Chhath Wishes in Bhojpuri: खुशी के त्योहार आइल बा, सूर्य देव से जगमगाइल बा... भोजपुरी में दें छठ की बधाई

Happy Chhath wishes in Bhojpuri (भोजपुरी में छठ विशेज): छठ पर्व की खुशियां चारों ओर जोरों पर हैं, छठ के तीसरे दिन शाम के समय छठव्रती नदी, तालाबों में सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। छठ के इस महापर्व पर खुशियों बांटना तो बनता है। यहां हम आपके लिए छठ की भोजपुरी विशेज, कोट्स, इमेजेस, फोटोज और स्टेटस लेकर आए हैं।

Chhath wishes in bhojpuri happy chhath puja wishes in hindi kelwa ke paat par chhath puja 2023 wishes images in bhojpuri bihari

Chhath Puja ki Hardik Shubhkamnaye in Bhojpuri: छठ पूजा (Chhath Puja) पूर्वांचल का महान पर्व है, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में छठ (Chhath) की सबसे ज्यादा धूम देखने को मिलती है। छठ का पर्व चार दिनों तक बड़ी ही धूम-धाम और आस्था भक्ति के साथ मनाया जाता है। इसके तहत शाम और सुबह को सूर्य भगवान को व्रती अर्घ्य देते हैं। पर्व के तीसरे दिन शाम के समय छठव्रती नदी, तालाबों सहित विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। छठ के इस महापर्व पर खुशियों की लड़ी लगानी तो बनती है, यहां देखें छठी माई के भक्तों के लिए भोजपुरी स्टाइल में शानदार बधाई संदेश।

छठ के भोजपुरी गीत, Chhathi Wishes in Bhojpuri

1. प्रकृति के पूजा करे के चाहीं

आपन दिल में विश्वास आ प्रेम से भरीं

End Of Feed