Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Wishes in Hindi: आज है छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती, प्रियजनों को भेजें ये संदेश, कोट्स, स्टेटस, दें श्रद्धांजलि
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Wishes in Hindi: छत्रपति शिवाजी महाराज ने मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी। शिवाजी की एक हुंकार से मुगलिया सल्तनत थरथरा उठती थी। आज उनकी 394वीं जयंती पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है।
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Wishes In Hindi
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Wishes in Hindi: भारत के इतिहास में जब जब मराठा गौरव की बात की जाती है तब तब छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लिया जाता है। मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में हुआ था। शिवाजी भारत के वीर सपूतों में से एक हैं, जिनकी शौर्यगाथा इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है। छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता की मिसाल केवल महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में दी जाती है और गर्व के साथ उनका नाम लिया जाता है। शिवाजी महाराज एक देशभक्त के साथ ही एक कुशल प्रशासन और साहसी योद्धा थे। उन्होंने मुगलों को परास्त किया और राष्ट्र को मुगलों के चंगुल से आजाद कराने के लिए मराठा साम्राज्य की नींव रखी। आज शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती (Shivaji Maharaj Birth Anniversary) है। इस मौके पर हम इन हिंदी मैसेजेज, संदेश, कोट्स, वॉट्सएप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, GIF, Images भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2024 Hindi Wishes, Messages, Quotes, GIF, HD Images To Download-
1) हिंदुत्व की पहचान शिवाजी,
स्वराज का दूसरा नाम शिवाजी,
देश का अभिमान शिवाजी,
राष्ट्र की है शान शिवाजी।
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
2) हर मराठा पागल है....
भगवे का,
स्वराज का,
शिवाजी राजे का...
जय भवानी... जय शिवाजी
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
3) जब शिवाजी राजे की,
तलवार चलती है तो,
औरतों का घूंघट और,
ब्राह्मणों का जनेऊ सलामत रहता है।
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
4) बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना।
शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं
5) इस देश के खून में वीरता
और जोश हमेशा बना रहे
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
6) एक छोटा कदम छोटे एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य के लिए,
बाद में विशाल लक्ष्य भी हासिल करा देता है।
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
7) एक वीर योद्धा हमेशा विद्वानों के सामने ही झुकता है।
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
8) जब हौसले बुलन्द हो, तो पहाङ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है।
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
9) लक्ष्य जीत की हो,
तो हासिल करने के लिए कितना भी परिश्रम,
कोई भी मूल्य ,
क्यों न हो.. उसे चुकाना ही पड़ता है।
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
10) अंगूर को जब तक न पेरो वो मीठी मदिरा नहीं बनती,
वैसे ही मनुष्य जब तक कष्ट में पिसता नहीं,
तब तक उसके अन्दर की सर्वोत्तम प्रतिभा बाहर नहीं आती।
शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Munawwar Rana Shayari: ज़िंदगी तू कब तलक दर-दर फिराएगी हमें, टूटा-फूटा ही सही घर-बार होना चाहिए.., पढ़ें मुनव्वर राना के 20+ बेहतरीन शेर
Chhath Puja Usha Arghya Mehndi Design Simple, Easy, Front Back Hand Mehndi Design Mehndi: छठ पूजा उषा अर्घ्य के श्रृंगार संग खूब सजेगी ये मेहंदी डिजाइन्स.. देखें छठ पूजा 2024 स्पेशल 50+ मेहंदी डिजाइन फोटो, ईजी, मेहंदी की नई डिजाइन, बैक हैंड मेहंदी इमेज
Chhath Puja Wishes in Bihari, Geet, Usha Arghya, Image, Wallpaper, Sticker, Shayari: उगा हो सूरज देव.. छठ पूजा उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं, यहां देखें हैप्पी छठ पूजा 50+ विशेज, कोट्स, इमेज, छठ पूजा पर शायरी
Good Morning Happy Chhath Puja Wishes, Status: उगा हो सूरज देव.. छठ की सुबह अपनों को भेजें गुड मॉर्निंग विशेज, इमेज, उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja, Wishes, Images in Hindi 2024: सात घोड़ों पर संवार.. खरना छठ पूजा पर अपनों को भेजें ये शानदार संदेश, देखें छठ पूजा Day 3 विशेज, इमेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited